April 4, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

राष्‍ट्रपति कोविंद ने किया मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को पुरस्‍कृत

नईदिल्‍ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को पुरस्‍कृत किया। छत्तीसगढ़ देश के सबसे स्वच्छ राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। प्रदेश के सर्वाधिक 61 निकायों को मिला स्वच्छता पुरस्कार। छत्तीसगढ़ लगातार तीसरी बार स्वच्छता में नम्बर वन, वर्ष 2019 एवं 2020 में भी था अग्रणी राज्य।

नईदिल्‍ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को पुरस्‍कृत किया। छत्तीसगढ़ देश के सबसे स्वच्छ राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। प्रदेश के सर्वाधिक 61 निकायों को मिला स्वच्छता पुरस्कार। छत्तीसगढ़ लगातार तीसरी बार स्वच्छता में नम्बर वन, वर्ष 2019 एवं 2020 में भी था अग्रणी राज्य।

यह भी पढ़ि‍ए- पावर कंपनी के चेयरमैन सुबोध सिंह की पहली समीक्षा बैठक

पावर ट्रांसमिशन कंपनी के चेयरमैन और मुख्‍यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने बुधवार को कंपनी मुख्‍यालय में समीक्षा बैठक ली। आईएएस सुबोध कुमार सिंह इस वक्‍त बाकी तीनों कंपनियों के चेयरमैन के साथ ऊर्जा सचिव के भी प्रभार में हैं। बता दें कि सुबोध कुमार सिंह पहले भी एमडी के रुप में पावर कंपनी की कामन संभाल चुके हैं। उनका यह अनुभव बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में नजर आया। बैठक की खबर विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ि‍ए- ईवीएम से मतदान की अधिसूचना जारी

छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान ईवीएम से ही होगा। इसको लेकर नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई  है। अफसरों के अनुसार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, अब केवल मतदाता सूची का प्रकाशन होना शेष रह गया है। मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख 18 जनवरी तय है। इसके बाद चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा हो सकती है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life