April 27, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Public Service Guarantee छत्‍तीसगढ़ में बढ़ा लोक सेवा गारंटी का दायरा: अब ये 13 काम भी शामिल

Public Service Guarantee रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने लोक सेवा गारंटी का दायरा बढ़ा दिया है। सरकार ने छह विभागों की 13 सेवाओं को अब इसके दायरे में लाने का फैसला किया है। सरकार के इस कदम से लोगों का काम समय सीमा में होगा।

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने जिन विभाग को लोक सेवा गारंटी के दायर में लाने का फैसला किया है उनमें पर्यावरण संरक्षण मंडल, वाणिज्य और उद्योग, विधिक माप विज्ञान, नगर तथा ग्राम निवेश और जल संसाधन विभाग शामिल हैं। इन विभागों के जनता से जुड़े 13 काम अब निर्धारित समय सीमा में होंगे।

Public Service Guarantee लोक सेवा गारंटी से क्‍या होगा लाभ

लोक सेवा की गारंटी में आने वाले कामों को निर्धारित समय सीमा में किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों की जिम्‍मेदारी तय होती है। अफसरों के अनुसार लोक सेवा गारंटी का दायरा बढ़ने से कामकाज कामकाज को गति बढ़ेगी साथ कारोबारियों और आम लोगों का काम समय पर होगा, इससे लोगों में सरकार के प्रति भरोसा और विश्‍वास बढ़ेगा।

Public Service Guarantee अब ये सेवाएं भी लोक सेवा गारंटी में शामिल

पर्यावरण मंजूरी, औद्योगिक लाइसेंस, माप-तौल प्रमाणन, टाउन प्लानिंग अनुमोदन और जल संसाधन से संबंधित अनुमतियां अब लोक सेवा गारंटी के दायर में आ गई हैं। इससे अब इन कामों को भी सरकारी विभागों को तय समय सीमा में पूरा करना जरुरी होगी। आवेदनों की ऑनलाइन निगरानी होगी। साथ ही समय में काम पूरा करने के लिए जवाबदेही भी तय होगी।

जानिए.. क्‍या कहा मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि हमरा उद्देश्‍य राज्‍य में हर नागरिक और व्यवसायी को सरकारी सेवाएं तेजी से और पारदर्शी तरीके से मिलें। उन्‍होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी में 13 महत्वपूर्ण सेवाओं को शामिल करना इस दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्‍होंने कहा कि यह भाजपा की सुशासन वाली सरकार है।

छत्‍तीसगढ़ में पेंशनर्स फोरम का गठन: जानिए.. कौन- कौन बनाए गए पदाधिकारी…

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life