January 8, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

PWD छत्‍तीसगढ़ PWD ने इस A class ठेकेदार का निरस्‍त किया पंजीयन, सभी ठेका भी रद्द

PWD रायपुर। छत्‍तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग ने राज्‍य के एक ए क्‍लास ठेकेदार का पंजीयन रद्द करते हुए उसका दिया गया पूरा ठेका निरस्‍त कर दिया है। पीडब्‍ल्‍यूडी ने छत्‍तीसगढ़ के जिस बड़े ठेकेदार के खिलाफ इतनी सख्‍त कार्रवाई की है उसका नाम सुरेश चंद्राकर है। सुरेश चंद्राकर पीडब्‍ल्‍यूडी में ए क्‍लास ठेकेदार के रुप में पंजीकृत है। उसका पंजीयन और ठेका निरस्‍त करने संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

PWD बता दें कि सुरेश चंद्राकर बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्‍या के मुख्‍य साजिश करता में शामिल है। सुरेश के दो भाई और सुपरवाइजर ने ही मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्‍या की थी। पत्रकार मुकेश की इन लोगों ने हत्‍या इस कारण की क्‍योंकि मुकेश लगातार इनके घटिया निर्माण की पोल खोल रहा था।

मुकेश की रिपोर्ट के बाद सुरेश चंद्राकर की कंपनी द्वारा बनाई गई एक सड़क की जांच के लिए विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया था। इससे सुरेश चंद्राकर और उसके भाई मुकेश से नाराज थे। इसी खुन्‍नस में उन लोगों ने मिलकर मुकेश की हत्‍या कर दी। मुकेश रिश्‍ते में आरोपियों का चचेरा भाई था।

PWD छीना गया आधा दर्जन से ज्‍यादा काम

पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग से जारी आदेश के अनुसार सुरेश चंद्राकर की फार्म को आधा दर्जन से ज्‍यादा सड़कों का काम मिला था।

विभाग ने अब इन सभी का ठेका निरस्‍त कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य अभियंता, लो.नि.वि. बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर के पत्र क्र. 71008512/सा. / 25 दिनांक 06.01.2025 द्वारा लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत सुरेश चंद्राकर “अ” वर्ग ठेकेदार बीजापुर द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी के रूप में समाचार पत्रों में प्रकाशित किये जाने तथा गिरफ्तार किये जाने के कारण सुरेश चंद्राकर “अ” वर्ग ठेकेदार के पंजीयन (क्र. CGeR06088 दिनांक 06.03.2020) को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .