September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Raipur एयरपोर्ट पर बदला चेक इन का तरीका, जानिए कैसे होगी इंट्री

1 min read

Raipur रायपुर स्थित स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर चेकइन (प्रवेश) का तरीका बदल गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की पहल से हवाई यात्रा को सहज, परेशानी मुक्त और जोखिम-मुक्त बनाने के लिए डिजी यात्रा सिस्टम को शुरू किया गया है। यह हवाई यात्रा को आरामदायक बनाने के उ‌द्देश्य से पहचान, यात्रा, अथवा किसी अन्य डेटा को डिजिटल रूप से मान्य करने के लिए फेस बायोमेट्रिक्स के सिंगल टोकन का उपयोग करता है।

इस प्रक्रिया के दो भाग हैं

1. ऐप के माध्यम से एक बार नामांकन ।

2. अपनी यात्रा से पहले क्रेडेंशियल साझा करना।

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में डिजी यात्रा सुविधा 25 जून 2024 से चालू हो गया है। इस सिस्टम में टर्मिनल बिल्डिंग के एंट्री गेट पर तीन ई-गेट, प्री एसएचए (सिक्योरिटी होल्ड एरिया) पर दो ई-गेट एवं बोर्डिंग गेट पर आठ फेस पॉड लगाए गए हैं। सभी ठीक से काम कर रहे हैं। लगभग 10% यात्री इस सुविधा का लाभ उठा रहे है। सभी सम्बंधित एजेंसीयों को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Raipur  क्या है डिजी यात्रा

डिजी यात्रा सुविधा एक फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम है और पूरी तरफ पेपरलेस व्यवस्था है। आपको एयरपोर्ट पर एंट्रीए सिक्योरिटी चेकए एयरक्राफ्ट में बोर्डिंग या लगेज ड्रॉफ के समय सिर्फ अपना चेहरा दिखाना होगा। किसी तरह के फिजिकल बोर्डिंग पास  कोई और कागज या दूसरी चीज नहीं दिखानी होगी।

डिजी यात्रा के लिए 4 चीजें जरूरी

 नाम

 ईमेल आईडी

मोबाइल नंबर

पहचान पत्र-वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार या अन्‍य

जानिये…कैसे होगा पंजीयन

डिजी यात्रा पर खुद को रजिस्टर करना बहुत आसान है। प्ले स्टोर  या आईओएस से डिजी यात्रा एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके बाद आप डिजिलॉकर या ऑफलाइन मोड में अपना पहचान पत्र अपलोड कर सकते हैं। आइडेंटिटी प्रोफाइलिंग के बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपकी डिजी यात्रा आईडी बन जाएगी। बेबसाइट के अनुसार टिकट बुक करते समय यात्री अपना डिजी यात्रा आईडी नंबर बता सकता हैय डिजी यात्रा आईडी सहित उसका डेटा संबंधित एयरलाइंस द्वारा प्रस्थान हवाई अड्डे पर भेज दिया जाएगा।

Raipur  पहली बार एयरपोर्ट पर क्या करना होगा

अगर आप डिजी यात्रा पर रजिस्ट्रेशन के बाद पहली बार ट्रैवल कर रहे हैं तो अपनी आईडी वेरीफाई करवाने के लिए हवाई अड्डे पर डिजी यात्रा पंजीकरण कियोस्क पर जाना होगा। अगर आपने आईडी प्रूफ के तौर पर आधार दिया है तो वेरिफिकेशन ऑनलाइन होगा। अन्य आईडी के मामले मेंए सीआईएसएफ मैन्युअल वेरीफिकेशन करेगा। एक बार आईडी वेरीफाई होने के बाद आपकी फोटो और डाटा डिजी यात्रा सिस्टम में जोड़ दिया जाएगा।

Raipur  ऐसे मिलेगी एयरपोर्ट पर बिना कागज एंट्री

जिन एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा सुविधा की शुरुआत हो गई हैए वहां डिजी यात्रा पैसेंजर्स के लिए अलग गेट बनाया गया है। इस गेट पर आपको अपना बोर्डिंग पास या ई.टिकट, मोबाइल में प्रिंट या सॉफ्ट कॉपी को स्कैन करना होगा। बार कोड क्‍यूआर कोड को स्कैन करने पर सिस्टमए यात्री विवरण और उड़ान विवरण को वेरीफाई करेगा। डिजी यात्रा आईडी फेस रिकग्निशन द्वारा पहचान सत्यापित करेगी। टिकट और डिजी यात्रा आईडी के सफल सत्यापन परए ई-गेट खुल जाएगा। इसी प्रणाली से सिक्योरिटी चेक और विमान बोर्डिंग में प्रवेश मिलेगा।

जानिये क्‍यों पड़ी डिजी यात्रा की जरुरत

सरकार के मुताबिक डिजी यात्रा सुविधा को एक सेंट्रल इकोसिस्टम तैयार करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कैंपेन का हिस्सा है। इस सुविधा को डिजी यात्रा फाउंडेशन मैनेज करता हैए जो कंपनी अधिनियम 2013 के तहत एक संयुक्त उद्यम कंपनी के तौर पर स्थापित किया गया है। इस फाउंडेशन को हवाई अड्डों पर इंट्री और सिक्योरिटी से जुड़े तमाम गाइडलाइन को परिभाषित करने का जिम्मा भी दिया गया है।

डिजी यात्रा के प्रमुख फायदें

बोर्डिंग पास टिकट के प्रिंट और संभालने के झंझट से मुक्ति

सिक्योरिटी बोर्डिंग की कतार और भीड़भाड़ से छुटकारा

डिजी यात्रा सिस्टम यात्री को पीएनआर के साथ मैप करेगा। इससे हर सिक्योरिटी चेक पर केवल वास्तविक यात्री को ही प्रवेश मिलेगा।

एयरपोर्ट के पास यात्रियों की रियल टाइम जानकारी होगी और संसाधन नियोजन बेहतर हो जाएगा।

एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्थिति जानने से एयरलाइंस को फायदा होगा।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .