April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Raipur News: मुख्‍य सचिव ने कलेक्‍टर और निगम आयुक्‍त सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम को किया सम्‍मानित

Raipur News: मुख्यम सचिव ने कलेक्ट र और निगम आयुक्त सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम को किया सम्मारनित

Raipur News: रायपुर। कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह सहित रायपुर जिला प्रशासन के वरिष्‍ठ अफसरों के लिए आज का दिन यादगार बन गया है। जिला प्रशासन के आला अफसरों को आज मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन ने सम्‍मानित किया। मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन के हाथों में सम्‍मानित होने वालों में खुद कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह भी शामिल थे। मुख्‍य सचिव ने कलेक्‍टर के साथ ही नगर निगम आयुक्‍त, जिला पंचायत के सीईओ के साथ अपर कलेक्‍टर शामिल थे।  

जानिए.. कौन- कौन से अफसर हुए मुख्‍य सचिव के हाथों सम्‍मानित

मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन के हाथों सम्‍मानित होने वालों में कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्‍त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ विश्‍वदीप, अपर कलेक्‍टर देवेंद्र पटेल, अपर कलेक्‍टर निधि साहू समेत अन्‍य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। मुख्‍य सचिव ने इन अफसरों को सम्‍मान पत्र के साथ शॉल भेंट करके शुभाकमाना दीं।

Raipur News:  इस वजह से मुख्‍य सचिव ने किया जिला प्रशासन के अफसरों को सम्‍मानित

मुख्‍य सचिव ने रायपुर जिला प्रशासन के अफसरों को रायपुर में आयोजित सैन्‍य प्रदर्शनी में उत्‍कृष्‍ट काम करने के लिए दिया। रायपुर जिला प्रशासन के आला अफसरों और कर्मचारियों की पूरी टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की। यह आयोजन बेहद सफल रहा। इस आयोजन में आए सेना के अफसरों ने भी रायपुर जिला प्रशासन की व्‍यवस्‍था और इंतजाम की तारीफ की है।

बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज में भारतीय सेना का यह भव्‍य आयोजन हुआ। इसमें राजधानी सहित प्रदेश के लोगों को सेना को करीब से जानने और देखने का मौका मिला। इस आयोजन में पहली बार प्रदेश के लोगों को भीष्‍म टैंक  सहित सेना हथियार और उपकरण देखा।

रायपुर के आयोजन के बाद वापस लौट रहे सेना के अफसरों और जवानों को विदाई भी भव्‍य तरीके से दी गई। गौर करने वाली बात यह है कि रायपुर पहुंचे सेना के जवानों को स्‍वागत करने के लिए खुद कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह रेलवे स्‍टेशन गए थे। इस आयोजन में सेना के करीब 120 जवान शामिल हुए। इन जवानों को भव्‍य विदाई दी गई।

यह भी पढ़ि‍ए  जमीन विवादों को निपटाने नया नियम: गजट में हुआ प्रकाशन, दावा-आपत्ति आमंत्रित

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life