November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Raipur News: कलेक्‍टर के थैंक्‍स कहने के इस अंदाज ने पूरे अमले को कर दिया इमोशनल

1 min read

Raipur News:  रायपुर। रायपुर के कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह का अंदाज कुछ अलग है। डॉ. सिंह ने जनवरी 2024 में रायपुर की कमान संभाली। पूरे समय सक्रिय रहने वाले डॉ. सिंह इतने कम समय में उन्‍होंने कई ऐसे काम किए हैं जो उनको दूसरे नौकरशाहों से अलग करता है। अब उन्‍होंने एक ऐसा काम कर दिया है जिसने  जिला प्रशासन की टीम को अंदर तक प्रभावित कर दिया है। कलेक्‍टर के इस अंदाज से न केवल कलेक्‍टोरेट बल्कि जिला पुलिस, नगर निगम और जिला पंचायत का पूरा अमला इमोशन कर दिया।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान जिला में बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के सम्‍मान के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजधानी के शहीद स्‍मारक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और जिला पंचायत के आला अफसर से लेकर कर्मचारी तक मौजूद थे। कार्यक्रम के मंच से कलेक्‍टर डॉ. सिंह ने बिना कोई कागज देखे हर उस कर्मचारी- अधिकारी का नाम लिया जिसने चुनाव के दौरान अच्‍छा काम किया।

Raipur News1

ऐसे में भरी सभा में स्‍टाफ का आभार व्‍यक्‍त करते हुए जब कलेक्‍टर डॉ. सिंह ने एक-एक कर्मचारी का नाम लिया तो उन लोगों को भी आश्‍चर्य हुआ कि इतने कम समय में साहब को हमारा नाम कैसे याद है। गौर करने वाली बात यह है कि डॉ. सिंह को कलेक्‍टर का पदभार संभाले अभी केवल छह ही महीने हुए हैं। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि किसी भी नई टीम के लिए एक नया कार्य चुनौतिपूर्ण होता है। लोकसभा चुनाव के समय मेरे साथ एक नई टीम थी, उस पूरी टीम ने इस चुनौति को स्वीकार ही नहीं किया, बल्कि उत्साह के साथ सामना किया और शानदार परिणाम दिया।

Raipur News: सफलता का श्रेय पूरी टीम को

कलेक्‍टर डॉ. सिंह ने कहा कि जब पूरे देश में मतदान प्रतिशत में अपेक्षाकृत कमी आई थी, तब हमारे लोकसभा में मतदान प्रतिशत पहले की अपेक्षा मेंटेन ही नहीं रहा, बल्कि बढ़ा भी। यह हमारी टाप से लेकर जमीन स्तर तक काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। यही नहीं इन सबके अलावा हमारे चुनाव में सबसे खासबात रही कर्मचारी कल्याण। हमने एसएसटी टीम हो या मतदान करने वाले या मतगणना करने वाले सारे लोगों के लिए कूलर, फ्रीज या सामानों को ले जाने के लिए ट्राली या मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय रहा। इन सबके लिए हमारी पूरी टीम बधाई की पात्र है। 

चुनाव  ड्यूटी वालों की सुविधा का रखा गया पूरा ध्‍यान

शहीद स्मारक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों को कलेक्टर ने सम्मानित करते हुए कहा कि चुनाव में अधिकारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से दूर रखा गया था। कोशिश थी कि किसी भी प्रकार की परेशानियां मतदान दल या ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी को परेशानियां न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए रोडमैप बनाकर चुनाव कराया गया। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस विभाग ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग को शुभकामना दी। कलेक्टर ने कहा कि पंचायत व नगरीय क्षेत्र में संसाधनों की उपलब्धता के लिए नगर निगम व जिला पंचायत की टीम ने समन्वय और समर्पण भाव से काम किया जो निर्बाध रूप से निर्वाचन कार्य करने में सहयोगी रहा।

Raipur News:एसएसपी ने भी दी बधाई

एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने  लोकसभा निर्वाचन में बेहतर कार्य किया, जिससे निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। यह बहुत बड़ी जिम्मदारी होती हैं, जिसे बारीकी से पूरा करना होता है। रायपुर में सभी की नजर रहती है। मतदान के पहले स्वीप कार्यक्रम हुए मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी भी हुई स्वीप की पूरी टीम को भी बधाई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .