November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Raipur News:  स्‍टाफ को बूस्ट करने कलेक्‍टर का रिचार्ज प्‍लान: पहली बार किसी कलेक्‍टर ने की ऐसी पहल, मिलेगी डबल एनर्जी

1 min read
Raipur News: स्टाकफ को बूस्ट करने कलेक्टwर का रिचार्ज प्लापन: पहली बार किसी कलेक्टलर ने की ऐसी पहल, मिलेगी डबल एनर्जी

Raipur News:  रायपुर। राजधानी रायपुर के कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह की कार्यशैली थोड़ी हटके है। हटके इस मायने में, कि वे न केवल जिला की व्‍यवस्‍था दुरुस्‍थ रखने का हर संभव प्रयास करते हैं बल्कि सिस्‍टम को चलाने वाले (जिला स्‍टॉफ) का भी पूरा ध्‍यान रखते हैं। जिला प्रशासन की टीम में शामिल अफसरों और कर्मचारियों का उत्‍साह बढ़ाने के लिए वे लगातार प्रयास करते रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के दौरान रायपुर जिले की जब चुनाव आयोग ने सराहना की तो कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह ने इसका श्रेय पूरे अमले को दिया। कलेक्‍टर ने चुनाव में अच्‍छा काम करने वाले जिला प्रशासन, पुलिस और पंचायत के अफसरों और कर्मचारियों को सम्‍म‍ानित करने के साथ ही मंच से उन्‍हें थैंक्‍स भी कहा।

अब कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह ने एक और नई शुरुआत की है। कलेक्‍टर की इस पहल का पूरे जिला प्रशासन के अमले में अच्‍छा संदेश गया है। जिला के हर विभाग का स्‍टाफ कलेक्‍टर की इस पहल का हिस्‍सा बनने को आतुर हो गया है। डॉ. गौरव ने इस बार जो किया है, वैसी पहल छत्‍तीसगढ़ में अब तक किसी कलेक्‍टर ने नहीं की है।

Raipur News:  जानिए.. क्‍या है कलेक्‍टर रिचार्ज प्‍लान, जिससे कर्मचारियों में आ रही डबल एनर्जी

कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह ने एक नई शुरुआत की है। इसे नाम दिया गया है ब्रेकफास्ट विद कलेक्‍टर, यानी कलेक्‍टर के साथ नाश्‍ते पर चर्चा। कलेक्‍टर ने इसकी शुरुआत जिला में अच्‍छा काम करने वाले पटवारियों से की है। कलेक्‍टर ने आज जिले के करीब आधा दर्जन से ज्‍यादा पटवारियों को नश्‍ते पर आमंत्रित किया। इनमें आरंग के पटवारी जागेश्वर चंद्राकर, धरसींवा के राजेश साहू, गोंदवारा के मनीष धनगर, अभनपुर के राकेश जांगडे तिल्‍दा पटवारी अखिलेश भागड़कर, गोबरानवापारा के पटवारी प्रशांत शर्मा, मंदिर हसौद के संदीप चंद्राकर और खरोरा की शांति दिनकर शामिल थे।

पटवारियों के साथ नाश्‍ते पर कलेक्‍टर डॉ. गौरव के साथ ही जिला प्रशासन के टॉप अफसर भी मौजूद थे। इनमें   इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद, अपर कलेक्टर कीर्तिमान राठौर, स्मार्ट सिटी के सीओ उज्जवल पोरवार, एसडीएम नंदकुमार चौबे, तहसीलदार पवन कोसमा शामिल थे।

Raipur News:  नश्‍ता के दौरान कलेक्‍टर ने पटवारियों से उनका हालचाल पूछा, फिल्‍ड में काम करने में आ रही दिक्‍कतों सहित प्रशासन से जुड़े अन्‍य विषयों पर फिडबैक लिया। कुछ विषयों पर कलेक्‍टर ने पटवारियों की राय के साथ ही सुझाव भी जाना।  इस आत्‍मीय चर्चा के दौरान कलेक्‍टर ने सभी पटवारियों को जनता के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। राजस्‍व प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा और पारदर्शी तरीके से पूरा करने और आम लोगों की सुविधा का ध्‍यान रखने की अपील की।

कलेक्‍टर की इस पहल का जिला प्रशासन के पूरे अमले में अच्‍छा संदेश गया है। बाकी विभागों के कर्मचारी भी अब कलेक्‍टर के साथ नाश्‍ते पर चर्चा के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे हैं। जिला प्रशासन के अफसरों के अनुसार कलेक्‍टर के साथ नाश्‍ता करने की अगली बारी महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की है। जल्‍द ही कलेक्‍टर के साथ नाश्‍ता करने की तारीख तय की जाएगी।

कर्मचारियों का कहना है कि जिला का सबसे बड़ा अधिकारी के साथ नाश्‍ता करने और सीधी बात करने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है। सामान्‍यत: निचले स्‍तर के कर्मचारियों की कलेक्‍टर से सीधी औनपचारिक चर्चा नहीं होती है। कई ऐसे भी लोग हैं जिनको नौकरी करते कई साल हो गए हैं, लेकिन आज तक वे किसी कलेक्‍टर से सीधे मिले तक नहीं है।  निचले स्‍तर के कर्मचारियों की आला अफसरों से बात केवल काम के सिलसिले में या गलती होने पर डांट के लिए ही होती है।  ऐसे में डॉ. गौरव सिंह की इस पहल से न केवल जमीनी स्‍तर का फिडबैक उन तक पहुंचेगा बल्कि इससे कर्मचारियों का काम करने के लिए उत्‍साह भी बढ़ेगा।

अक्‍टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्‍तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणा

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .