Raipur News: कल सीएम हाउस घेरने निकलेंगे धान खरीदी केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेट, इधर पुलिस भी तैयार..
1 min readRaipur News: रायपुर। छत्तीसढ़ के सरकारी धान खरीदी केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर महीनेभर से नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेशभर से नवा रायपुर के तुता स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए ऑपरेटर अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई तरह का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी लगतार अनदेखी कर रही है।
सरकार की इस अनदेखी से आहत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अब बड़ा ऐलान कर दिया है। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सोमवार से हर रोज सीएम हाउस और राजभवन से लेकर मंत्रियों के बंगलों का घेराव करने की घोषणा की है। इसके बाद भी सरकार की तरफ से उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो सामूहक आत्मदाह करने की भी घोषणा कर दी है।
21 को सीएम हाउस घेरने की है तैयारी
कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपने घेरवा आंदोलन की सूचना लिखित में प्रशासन को दे रखी है। इस आंदोलन की पहली कड़ी में कल सोमवार (21 अक्टूबर) को ऑपरेटर सीएम हाउस का घेरा करेंगे। संघ के प्रांताध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार कल तुता धरना स्थल से हमारे सभी साथी सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकलेंगे।
छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों का 9 प्रतिशत बढ़ गया महंगाई भत्ता, सरकार ने जारी किया आदेश..
Raipur News: रोकने के लिए प्रशासन भी तैयार
सीएम हाउस घेरने निकलने वाले कंप्यूटर ऑपरेटरों को तुता धरना स्थल पर ही रोकने की तैयारी है। सोमवार को वहां पुलिस बल बढ़ाने के साथ ही स्टापर आदि लगाने निर्देश दिए गए हैं। इस बीच सूत्रों के अनुसार संभव है कि आज रात या कल सुबह संघ के नेताओं को पुलिस उठा ले। गिरफ्तार करने की बजाय उन्हें आंदोलन स्थल से दूर रखा जा सकता है।
राजभवन और मंत्रियों के बंगले के घेराव की भी है तैयारी
कंप्यूटर आपरेटरों ने सीएम हाउस के साथ ही राजभवन के साथ वित्त मंत्री और खाद्य मंत्री का बंगला घेरने की भी घोषणा की है। 21 को सीएम हाउस के बाद 22 को वित्त मंत्री और 23 को खाद्य मंत्री के बंगले का घेराव करने के बाद 24 को हाईवे पर चक्का जमा करने की भी घोषणा की है। 25 को राजभवन कूच करेंगे। इसके बाद भी सरकार मांगें नहीं मानी तो 26 को सामूहिक आत्मदाह करेने की चेतावनी संघ की तरफ से दी गई है।
Raipur News: जानिए.. क्या है इनकी मांग
छत्तीगसढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की दो मांगें हैं। 2017 से धान खरीदी केंद्रों में संविदा के आधार पर सेवाएं दे रहे कंप्यूटर ऑपरेटर नियमितीकरण और विभाग तय करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही वे प्रदेश संविदा वेतनमान में की गई 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लाभ देने की मांग कर रहे हैं।
1 min read