April 10, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Raipur News: राजधानी में ही डटे हैं धान खरीदी केंद्रों के कंप्‍यूटर ऑपरेटर, निकल पड़े हैं वित्‍त मंत्री का बंगला घेरने

Raipur News: रायपुर। छत्‍तीगसढ़ के धान खरीदी केंद्रों के कंप्‍यूटर ऑपरेटर प्रशासन के किसी भी दबाव के आगे झूकने को तैयार नहीं हैं। नवा रायपुर के धरना स्‍थल से जबरन हटाए जाने के बावजूद प्रदेशभर से रायपुर में एकत्र हुए कंप्‍यूटर ऑपरेटर यहीं डटे हुए हैं। वहीं, नवा रायपुर में धरना दे रहे डीएड-बीएड संघ के सभी सदस्‍य घर लौट गए हैं, लेकिन ऑपरेटर संघ हार मानने को तैयार नहीं है।

सोमवार को नवा रायपुर से हटाए जाने के बाद ऑपरेटर संघ के सदस्‍य अपनी घोषणा के अनुसार सीएम हाउस घेराव करने पहुंच गए। ऑपरेटरों के सीएम हाउस के करीब पहुंचने से रायपुर जिला के अफसरों के हाथ पैर फुल गए। अब आज ऑपरेटर फिर अपने वादे के अनुसार वित्‍त मंत्री का बंगला घेरने के लिए निकल पड़े हैं। संघ के अध्‍यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने कहा कि यह हमारे लिए जीने- मरने का प्रश्‍न बन गया है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब हम हटेंगे नहीं।

Raipur News:  संघ के अध्यक्ष मोहरे सहित अन्‍य पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे आंदोलन को देखकर प्रशासन को यह समझ जाना चाहिए कि संघ जो कह रहा है वह कर रहा है। घोषणा के अनुसार आज वित्‍त मंत्री के बंगले का घेराव किया जाएग और कल खाद्य मंत्री का भी बंगला घेरेंगे। इसके बाद भी सरकार की तरफ से हमारी मांगों को लेकर कोई पहल नहीं की गई तो फिर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हाईवे पर चक्‍का जमा और राजभवन का घेराव भी होगा।

बताते चलें कि संघ ने प्रशासन को अपने चरणबद्ध आंदोलन की जो सूचना दी है उसमें 26 अक्‍टूबर को सामूहिक आत्‍मदाह की चेतावनी दी है। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से केवल संघ से ज्ञापन लिया जा रहा है उन्‍हें समझाने या उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Raipur News:  धान खरीदी केंद्र के कंप्‍यूटर ऑपरेटर अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 18 सितंबर से नवा रायपुर में धरना दे रहे थे। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि 2017 से संविदा में सरकार की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में सरकार को कंप्‍यूटर ऑपरेटों को नियमित करना चाहिए। संघ की दूसरी मांग प्रदेश में संविदा वेतनमान में की गई 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लाभ कंप्‍यूटर आपरेटरों को भी देने की है। इन्‍हीं दो मांगों को लेकर वे आंदोलन कर रहे हैं। इनमें बड़ी संख्‍या में महिलाएं भी शामिल हैं।     

यह भी पढ़ि‍ए  जमीन विवादों को निपटाने नया नियम: गजट में हुआ प्रकाशन, दावा-आपत्ति आमंत्रित

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life