Raipur News रायपुर। रायपुर जिला पंचायत के साथ यहां की चार जनपद पंचायतों में अध्यक्ष के पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रायपुर के शहीद स्मारक भवन में लाटरी के जरियो आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई।
रायपुर जिला में चार जनपद हैं। इनमें आरंग, अभनपुर, धरसींवा और तिल्दा- नेवरा शामिल है। इसमें दो अनारक्षित वर्ग के हिस्से में गया है, जबकि दो आरक्षित वर्ग को मिला है। अभनपुर जनपद अध्यक्ष की कुर्सी अनुसूचित जाति (एससी) के खाते में गया है, लेकिन यह एससी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुआ है।
आरंग जनपद पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी अनारक्षित वर्ग के हिस्से में गया है, लेकिन यह भी महिला के लिए रिजर्व रहेगा। धरसींवा जनपद पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इसी तरह तिल्दा नेवरा जनपद अध्यक्ष की कुर्सी अनारक्षित वर्ग के हिस्से में गया है।
रायपुर जिला पंचायत में सदस्य के 16 पद हैं। इसमें धरसींवा की दो सीट अनारक्षित मुक्त है। धरसींवा की एक सीट अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला, धरसींवा / तिल्दा सीट अनारक्षित महिला के हिस्से में गया है। तिल्दा की एक सीट अनारक्षित मुक्त है। दो सीट अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के हिस्से में गया है।
अभनपुर की एक सीट अनुसूचित जाति की महिला, दूसरी सीट अन्य पिछड़ा वर्ग और तीसरी सीट अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है। अभनपुर/आरंग सीट अन्य पिछडा वर्ग के हिस्से में गया है। आरंग की एक सीट अनुसूचित जाति की महिला को हिस्से में गया है। आरंग की दो सीट अनारक्षित वर्ग की महिला, एक सीट पिछड़ा वर्ग के खाते में गया है। आरंग की एक सीट अनुसूचित जाति के हिस्से में गई है।
(1) धरसींवा अनारक्षित मुक्त
(2) धरसींवा अनारक्षित मुक्त
(3) धरसींवा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
(4) धरसींवा / तिल्दा अनारक्षित महिला
(5) तिल्दा अनारक्षित मुक्त
(6) तिल्दा अनारक्षित महिला
(7) तिल्दा अनारक्षित महिला
(8) अभनपुर अनुसूचित जाति महिला
(9) अभनपुर अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
(10) अभनपुर अनुसूचित जनजाति महिला
(11) अभनपुर/आरंग अन्य पिछडा वर्ग
(12) आरंग अनुसूचित जाति महिला
(13) आरंग अनारक्षित महिला
(14) आरंग अनारक्षित महिला
(15) आरंग अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
(16) आरंग अनुसूचित जाति मुक्त