December 5, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Raipur News: नवा रायपुर प्रीमियर लीग का 23 दिसंबर से आगाज: इस वर्ष ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा

Raipur News: नवा रायपुर। संचालनालयीन राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं मंत्री केदार कश्यप के करकमलों से होगा।नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एनपीएल का फाउंडेशन 2016 में किया गया था।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष, मंत्रालय एवं अन्य शासकीय कार्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच देकर उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सहभागी बनना है। इस वर्ष आयोजकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करने की सुविधा दी जा रही है।

Raipur News विभाग को इस आयोजन में शामिल होने के लिए एन पी एल के वेब साइट nplcg.com के माध्यम से लॉगिन कर पंजीयन और प्रवेश शुल्क का भुगतान क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन कर सकते है।इस वर्ष लगभग 80 टीम शामिल होने की संभावना है।

Raipur News नवा रायपुर प्रीमियर लीग के सह संयोजक जय कुमार साहू व संतोष वर्मा ने आगे बताया कि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता में भी शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है। क्रिकेट प्रतियोगिता गत वर्ष की भांति ग्राम राखी में नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में 23 दिसंबर से आयोजित की जा रही है।प्रदेशभर की नजर इस गरिमामय आयोजन को लेकर रहता है।

यह भी पढ़‍िए- डीए सहित अन्‍य मांगों को लेकर फेडरेशन ने सीएम को फिर लिखा पत्र

छत्‍तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन ने मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश के कर्मचारियों का लंबित 3 प्रतिशत मंगाई भत्‍ता का भुगतान करने की मांंग की हैै। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने सीएम को लिखे पत्र में बकाया ऐरियर्स का भुगतान और मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को पूरा करने के लिए अगले वित्‍तीय वर्ष में प्रवधान करने का आग्रह किया हैै। फेडरेशन की तरफ से लिखे गए इस पत्र में छत्‍तीसगढ़ के कर्मचारियों से जुड़ी और कौन- कौन सी मांगों का उल्‍लेख किया गया है जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .