October 19, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Raipur News: ऋष्विक ने साधा गोल्‍ड पर निशाना: राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के बने विनर

1 min read
Raipur News: ऋष्विक ने साधा गोल्डा पर निशाना: राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के बने वीनर

Raipur News:  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रायपुर के आउटडोर स्‍टेडियम में आयोजित किया गया। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में राज्‍य के पांचों संभागों से करीब 1790 खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में 10 खेल स्‍पर्धाओं का आयोजन हुआ।

तीरंदाजी की अंडर 17 प्रतियोगिता में कंपाउंड तीरंदाजी में ऋष्विक दीक्षित ने रायपुर संभाग से प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। ऋष्विक  पिछले तीन साल से छत्तीसगढ़ आर्चरी अकादमी में तीरंदाजी सीख रहे हैं। अब इसके बाद वे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे ज्ञात हो कि ऋष्विक दीक्षित होली हार्ट स्कूल रायपुर के विद्यार्थी हैं उनकी इस जीत से पूरा परिवार समाज और एकेडमी  गौरवान्वित है। ऋष्विक दीक्षित ऋषि दीक्षित एवं शिल्पा दीक्षित के सुपुत्र हैं।

Raipur News: इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी के साथ ही हॉकी, बास्‍केटबाल, फुटबाल, स्‍क्‍वैश, रोलर स्‍केटिंग, बॉक्सिंग, ताईक्‍वांडो, साइकिलिंग सहित अन्‍य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसका समापन आज हुआ, जिसमें प्रदेश के खेल मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। मंत्री वर्मा ने प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्‍चों को मैडल और ट्राफी देकर पुरस्‍कृत किया। इस प्रतियोगिता में रायपुर संभाग को ओवर ऑल चैम्पियनशि‍प के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बच्‍चों को संबोधित भी किया।  

यह भी पढ़ि‍ए…   अक्‍टूबर 2024 त्‍योहारों की वजह से छुट्टियों से भरा पड़ा है। ज्‍यादातर स्‍कूलों में छुट्टियां शुरू भी हो गई हैं। प्रदेश के स्‍कूलों में इस बार दीपवली की छुट्टी कितने दिनों की है। अक्‍टूबर में छत्‍तीसगढ़ सरकार के कार्यालय कौन- कौन सी तारीखों पर बंद रहेंगे। छत्‍तीगसढ़ में नवंबर में भी काफी छुट्टी पड़ने वाली है। नवंबर की शुरुआत की छुट्टी से हो रही है। यह सब जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .