October 28, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Raipur News:  नवा रायपुर में धरना स्‍थल पर ही महिला आंदोलनकारियों ने मनाया करवा चौथ

1 min read
Raipur News: नवा रायपुर में धरना स्थकल पर ही महिला आंदोलनकारियों ने मनाया करवा चौथ

Raipur News:  रायपुर। नवा रायपुर के तुता में छत्‍तीगसढ़ समर्थन मूल्‍य धान खरीदी कंप्‍यूटर ऑपरेटर संघ का महीनेभर से आंदोलन चल रहा है। संघ में महिला सदस्‍य भी हैं। वहीं आंदोलन की वजह से कई पुरुष अपने घर नहीं जा रहे हैं। ऐसे में संघ की महिलाओं ने आज धरना स्‍थल पर ही करवा चौथ का व्रत रखा और रात में वहीं पर पूजा पाठ की।

दिनभर के निर्जला उपवास के बावजूद आंदोलनकारी महिलाओं का जोश कम नहीं पड़ा। व्रत के दौरान भी उन्‍होंने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। उल्‍लेखनीय है कि संघ का आंदोलन 18 सितंबर से चल रहा है। ऐसे प्रदेश के अलग-अलग स्‍थानों से आए संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में से अधिकांश अब तक अपने घर नहीं गए हैं।

Raipur News:  अब आरपार की तैयारी में ऑपरेटर संघ

छत्‍तीगसढ़ समर्थन मूल्‍य धान खरीदी कंप्‍यूटर ऑपरेटर संघ अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर नवा रायपुर में धरना दे रहा है। संघ में 2739 सदस्‍य हैं, जो 2017 से सरकारी धान खरीदी की व्‍यवस्‍था में लगे हुए हैं। इसके बावजूद उन्‍हें न तो नियमित किया गया है और न ही सम्‍माजनक वेतन मिल रहा है। ऐसे में संघ नियमितीकरण के साथ ही संविा वेतनमान में की गई  27 प्रतिशत की वृद्धि देने की मांग कर रहा है।

महीनेभर से आंदोलन कर रहे संघ के सदस्‍यों का अब सब्र जवाब देने लगा है। ऐसे में अब वे आरपार के मूड में आ गए है। संघ की तरफ से अब सीएम हाउस और राजभवन के साथ ही मंत्रियों के निवास का घेराव और हाईवे जाम करने की चेतावनी दी गई। संघ की तरफ से कल मुख्‍यमंत्री निवास का घेराव करने की घोषणा की गई है।

Raipur News:  संघ ने प्रशासन को अपने इस आंदोलन की लिखित सूचना दी है। इसमें 21 से 25 तारीख तक सीएम हाउस, वित्‍त मंत्री, खाद्य मंत्री का निवास घेरने के साथ ही हाईवे पर चक्‍का जमा करने और उसके बाद राजभवन का घेराव करने की जानकारी दी गई है। इन सबके बावजूद भी सरकार की तरफ से संघ की मांगों को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की गई तो 26 अक्‍टूबर को सामूहिक आत्‍मदाह करने की चेतावनी दी गई है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .