November 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Rajyotsava 2024: राज्‍योत्‍सव 2024: एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन, जानिए.. राज्‍योत्‍सव में क्‍या है खास

1 min read
Rajyotsava 2024: राज्योकत्संव 2024: एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन, जानिए.. राज्योमत्सकव में क्या1 है खास

Rajyotsava 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव 2024 का सोमवार ( 4 नवंबर) को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्घाटन करेंगे। विष्‍णुदेव साय सरकार का यह पहला राज्‍योत्‍सव है, जो तीन दिनों तक चलेगा। नवा रायपुर के राज्‍योत्‍सव मैदान में आयोजित इस मेले में आम और खास दोनों के लिए काफी कुछ व्‍यवस्‍था की गई है।

जानिए.. राज्‍योत्‍सव 2024 में किस दिन क्‍या होगा

राज्‍योत्‍सव 2024 का सोमवार को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम विष्‍णुदेव साय और स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह के साथ प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। वहीं, दूसरे दिन 5 नवंबर के कार्यक्रम का उद्घाटन छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल रमेन डेका करेंगे। 6 नवंबर को राज्‍योत्‍सव 2024 का समापन होगा।

समापन के लिए राज्‍य अलंकर व सम्‍मान समारोह होगा। राज्‍योत्‍सव के समापन समारोह में उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्‍य अति‍थि के रुप में शामिल होंगे। समापन समारोह में राज्‍यपाल रमेन डेका, सीएम विष्‍णुदेव और स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह सहित मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Rajyotsava 2024: राज्‍योत्‍सव 2024 के मेला में आकर्षण

राज्‍योत्‍सव 2024 के मेला स्‍थल पर चार विशाल डोम बनाए गए हैं। पहले और दूसरे डोम में प्रदेश सरकार के विभागों की विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें आम लोग प्रदेश में हुए विकास और भविष्‍य की योजनाओं की झलक दे सकेंगे। डोम नंबर 3 में प्राइवेट सेक्‍टर के लिए आरक्षित है। इस डोम में वाणिज्यिक संस्‍थान अपने उत्‍पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे डोम नंबर चार में पब्लिक सेक्‍टर के लिए होगा।

इसके अलावा शिल्‍प ग्राम भी बनाया गया है। जहां लोग शिल्‍प कला की प्रदर्शनी देखने के साथ उन्‍हें खरीद भी सकते हैं। इसके साथ ही फूड कोर्ट और मीना बाजार का भी आयोजन वहां किया गया है।

Rajyotsava 2024: हर शाम सांस्‍कृति कार्यक्रमों का होगा आयोजन

राज्‍योत्‍सव 2024 में प्रतिदिन शाम को सांस्‍कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन आयोजनों में स्‍थानीय कलाकारों के साथ ही बालीवुड के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। राज्‍योत्‍सव 2024 में बालीवुड के कौन- कौन से कलाकार शामिल होंग, जानने के लिए यहां क्लिक करें

Rajyotsava 2024: जिला स्‍तर पर 5 नवंबर को होगा आयोजन

जिला स्‍तर पर राज्‍योत्‍सव का आयोजन 5 नवंबर को किया जाएगा। इन आयोजनों में मुख्‍यमंत्री विष्‍णदेव साय, स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्रियों के साथ सांसद और विधायक मुख्‍य अतिथि रहेंगे। किस जिला में कौन मुख्‍य अतिथि होगा, इसकी सूची सामान्‍य प्रशासन विभाग ने पहले ही जारी कर दी। राज्‍योत्‍सव 2024 में किस जिला में कौन मुख्‍य अतिथि होगा जानने के लिए यहां क्लिक करें

11 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया एकात्‍म पथ

राज्‍य स्‍थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को नवा रायपुर के एकात्‍म पथ पर 11 हजार दीप जलाए गए थे। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के साथ सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने वहां सफाई कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस आयोजन की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी – छत्‍तीसगढ़ के साथ ये पांच राज्‍य भी 1 नवंबर को मनाते हैं स्‍थापना दिवस

छत्‍तीसगढ़ ही नहीं देश के पांच और राज्‍य हैं जो 1 नवंबर को अपना स्‍थपना दिवस मनाते हैं। इनमें दक्षिण के भी दो राज्‍य शामिल हैं। 1 नवंबर को देश के कुल 6 राज्‍य अपना स्‍थापना दिवस मनाते हैं, इनमें सबसे यंग छत्‍तीसगढ़ की है। जानिए.. कौन-कौन से राज्‍य 1 नवंबर को स्‍थापना दिवस मानते हैं।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .