November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर: कोरोना संक्रमण की थमी रफ्तार

1 min read

रायपुर।chaturpost.com(चतुरपोस्ट.कॉम)

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का असर दिखने लगा है। सरकार की कोशिशों से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग थम सी गई है। यह सरकार और प्रदेशवासियों के लिए राहतभरी खबर है। राज्य में कोरोना जांच की 18 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार मात्र दो जिले बालोद में एक और दुर्ग जिले में छह व्यक्ति नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि शेष जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य है। राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे है।

कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में करनी पड़ी थी सख्ती

कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में राजधानी रायपुर सहित, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा जिले में स्थिति भयावह हो गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए जिस तरह से कदम उठाए, उसमें सफलता मिली है। राज्य सरकार ने जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाए। साथ में कोरोना गइडलाइन का सख्ती से पालन कराया और लोगों को गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।

राज्य सरकार ने दूसरी तरफ प्रतिदिन होने वाले जांच की संख्या बढाकर पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट कर उनका इलाज कराया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने नए पॉजिटिव केस को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान को भी पूरी प्राथमिकता के साथ चलाया, जिसकी वजह से नए पॉजिटव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई।

केवल दो जिलों में मिले कोरोना के नए मरीज

अब ताजा हालात की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 18 नवंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नए मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है। राज्य के मात्र दो जिलों बालोद में एक और दुर्ग जिले में छह नए पॉजीटिव मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में कोई भी नया केस कोविड-19 टेस्ट में नहीं मिला हैै।

प्रगति मैदान में राज्य दिवस पर दिखेगी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति नृत्य की झलक

राज्य के राजनांदगांव, बेमेतरा, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और कोंडागांव में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने और नए मामलों के कम होने से कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .