Republic Day गणतंत्र दिवस पर विष्‍णुदेव ऐसा कुछ करने जा रहे हैं जो अब तक किसी सीएम ने नहीं किया…  

schedule
2025-01-22 | 02:45h
update
2025-01-22 | 02:45h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Republic Day गणतंत्र दिवस पर विष्‍णुदेव ऐसा कुछ करने जा रहे हैं जो अब तक किसी सीएम ने नहीं किया…  

Republic Day रायपुर। गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर छत्‍तीसगढ़ के जिला मुख्‍यालयों में ध्‍वजा रोहण करने वालों की सूची सरकार ने जारी कर दी है। इसमें प्रदेश सरकार के मुख्‍यमंत्री केंद्रीय राज्‍यमंत्री और सांसदों के साथ विधायकों के भी नाम हैं।

Republic Day गणतंत्र दिवस पर सीएम तोड़ने जा रहे हैं यह परंपरा

इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय सरगुजा में ध्‍वजारोहण करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई मुख्‍यमंत्री सरगुजा संभाग में ध्‍वजा रोहण करेंगे। चूंकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में होने वाले राज्‍य स्‍तरीय मुख्‍य समारोह में राज्‍यपाल ध्‍वजा रोहण करते हैं। वहीं, मुख्‍यमंत्री बस्‍तर संभागीय मुख्‍यालय में झंडा फहराते थे।

बता दें कि अब तक जितने भी मुख्‍यमंत्री हुए हैं सभी गणतंत्र दिवस पर बस्‍तर में ही झंडा फहराते थे। विष्‍णुदेव साय भी पिछले साल बस्‍तर गए थे, लेकिन इस बार वे सरगुजा जा रहे हैं।

Advertisement

Republic Day जानि‍ए.. छत्‍तीसगढ़ में कौन कहां फहराएगा झंडा

सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी सूची के अनुसार बस्‍तर संभागीय मुख्‍यालय में डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ध्‍वजा रोहण करेंगे। वहीं, अरुण साव को रायगढ़ जिला मुख्‍यालय में ध्‍वजारोहण की जिम्‍मेदारी दी गई है। केंद्रीय राज्‍य मंत्री तोखन साहू कोरबा और विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग में झंडा फहराएंगे।

Republic Day किस जिला में कौन करेगा ध्‍वजा रोहण, देखिए पूरी सूची

1सरगुजाविष्णुदेव साय  मुख्यमंत्री
2कोरबातोखन साहूकेंद्रीय राज्य मंत्री
3रायगढ़अरुण सायउपमुख्यमंत्री
4बस्तरविजय शर्माउपमुख्यमंत्री
5दुर्गडॉ. रमन सिंहअध्यक्ष विधानसभा
6सूरजपुररामविचार नेताममंत्री
7महासमुन्ददयालदास बघेलमंत्री
8दन्तेवाड़ाकेदार कश्यपमंत्री
9जशपुरलखन लाल देवांगनमंत्री
10गौरेला पेण्ड्रा-मरवाहीश्याम बिहारी जायसवालमंत्री
11बिलासपुरओपी चौधरीमंत्री
12राजनांदगांवटंकराम वर्मामंत्री
13बलरामपुरलक्ष्मी राजवाडेमंत्री
14धमतरीबृजमोहन अग्रवालसांसद
15कबीरधामविजय बघेलसांसद
16गरियाबंदसंतोष पाण्डेयसांसद
17कोरियाचिन्तामणि महाराजसांसद
18बलौदाबाजाररूपकुमारी चौधरीसांसद
19जांजगीर चांपाराधेश्याम राठियासांसद
20खैरागढ़-छुईखदान-गंडईकमलेश जांगडेसांसद
21कांकेरमहेश कश्यपसांसद
22सुकमाभोजराज नागसांसद
23कोण्डागांवदेवेन्द्र प्रताप सिंहसांसद
24नारायणपुरलता उसेण्डीविधायक
25बेमेतरागुरू खुशवंत साहेबविधायक
26मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरगोमती सायविधायक
27सारंगढ़-बिलाईगढ़प्रणय कुमार मरपच्चीविधायक
28बालोदललित चन्द्राकरविधायक
29सक्तीपुन्नू लाल मोहलेविधायक
30मुंगेलीअमर अग्रवालविधायक
31मोहला-मानपुरअजय चन्द्राकरविधायक
32बीजापुरकिरण देवविधायक
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.01.2025 - 02:48:16
Privacy-Data & cookie usage: