गणतंत्र दिवस: इंद्रावती, सीएम हाउस और डीपीआर में फहराया गया तिरंगा
1 min readरायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन परिसर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बडे ही हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर आबकारी आयुक्त निरंजन दास द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गयी।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने अपने उद्बोधन में सभी कर्मचारियों, उनके परिजनों व सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में विभागाध्यक्ष कार्यालय की अहम भूमिका है। शासन के विभिन्न योजनाओं के कार्ययोजना बनाने के साथ ही क्रियान्वयन कराने की प्रमुख रूप से विभागाध्यक्ष कार्यालय का योगदान रहता है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस दिन देश का संविधान लागू हुआ था। संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित दस्तावेज है। इस पवित्र दस्तावेज के कारण हम हम सब देशवासी एक सूत्र में बंधे हुए है। प्रदेश के कर्मचारियों को संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए प्रदेश के तरक्की में योगदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर मातेश्वरन व्ही, दिलदार सिंह मरावी, केके ध्रुव, मनकू ध्रुव, रामसागर कौशले, संतोष वर्मा, सत्येद्र देवांगन, जय साहू, जगदीप बजाज, रवि देवांगन, राजेंद्र शर्मा, सुरेश ढीढी, राजकुमार सोंधिया, विरेन्द्र देवदास के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।
बेरोजगारी भत्ता: सीएम की घोषणा, जानिए कब से और किन लोगों को मिलेगा
साहू ने मुख्यमंत्री निवास में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसीएस साहू ने मुख्यमंत्री निवास के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।
संचालक चौबे ने जनसम्पर्क संचालनालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनसम्पर्क संचालक सौमिल रंजन चौबे ने छोटा पारा स्थित संचालनालय के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर संचालक जे.एल. दरियो और संजीव तिवारी, संयुक्त संचालक आलोक देव, पंकज गुप्ता, संतोष मौर्य, संयुक्त संचालक (वित्त) प्रभात लकड़ा सहित संचालनालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।