March 3, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPTCL पावर कंपनी से ED आनंद राव हुए सेवानिवृत्ति: इन्‍हें सौंपी गई पावर कंपनी के HR की जिम्‍मेदारी

CSPTCL वर कंपनी से ईडी जी.आनंद राव की सेवानिवृत्ति: इन्‍हें सौंपी गई पावर कंपनी के HR की जिम्‍मेदारी

CSPTCL  रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय में आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशक (उपकेन्द्र तथा मानव संसाधन) जी.आनंद राव को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) आरके शुक्ला और प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) भीमसिंह कंवर ने उनके कार्यों व योगदानों की सराहना करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्रांसमिशन नेटवर्क के गुणवत्तापूर्ण विकास, सबस्टेशनों की स्थापना में राव की तकनीकी दक्षता का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने अपने 38 वर्षों के कार्यकाल में से 22 वर्ष बस्तर संभाग में बिताये। इस तरह आदिवासी अंचल के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा।


ट्रांसमिशन के MD राजेश कुमार शुक्‍ला को  मिली सेवावृद्धि: ऊर्जा विभाग ने जारी किया आदेश

CSPTCL  सेवानिवृत्त आनंद राव ने अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त लोड डिस्पैच सेंटर में भी सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) अमर सिंह लटियारे को भावभीनी विदाई दी गई। 

कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक संदीप वर्मा, संजय पटेल, ज्योति नन्नौरे, आरए पाठक, एके धर, केएस मनोठिया, वाईबी जैन, संदीप मोदी, एमएस चौहान और मुख्य अभियंता शारदा सोनवानी,  नंदिनी भट्टाचार्य, वीके दीक्षित, गिरीश गुप्ता, एफए खान, एसके गजपाल, प्रशांत बापट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र एवं प्रकाशन अधिकारी गोविंद सिंह पटेल द्वारा किया गया।

CSPTCL  परियल होंगे मुख्य अभियंता मानव संसाधन

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) का अतिरिक्त प्रभार एएम परियल को दिया गया है। कार्यपालक निदेशक (मा.सं.) जी आनंद राव के सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्हें प्रभार दिया गया है। परियल वर्तमान में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के ईआईटीसी में अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें अपने दायित्वों के साथ मानव संसाधन की भी जिम्मेदारी दी गई है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .