November 14, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Rikesh Sen: वायरल हुआ भाजपा विधायक रिकेश सेन का वीडियो, हरकत देखकर बघेल बोले- यही है चाल, चरित्र और चेहरा

1 min read

Rikesh Sen: रायपुर। भाजपा की टिकट पर वैशाली नगर (भिलाई) विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए रिकेश सेना का एक वीडियो (वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं) दो दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिकेश सेन की हरकत देखकर कांग्रेसी हमलावर है। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन के वीडियो को भाजपा के चाल चरित्र और चेहरा का नमूना बताया है।

Rikesh Sen: जानिए… क्‍या है रिकेश सेन के वीडियो में

वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक रिकेश सेन भीड़ के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। रिकेश सेना का एक युवक के साथ विवाद हो रहा है। इस दौरान रिकेश सेन ने उस युवक का जबड़ा पकड़ा, लेकिन तुरंत छोड़ भी दिया। इस दौरान दोनों के बीच तू-तड़ाक के लहजे में बात हो रही है। इस दौरान रिकेश सेन बेहद गुस्‍से में नजर आ रहे हैं।

Rikesh Sen: जानिए… कांग्रेस हमलावर

रिकेश सेन का यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में आया। आज इसे कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्‍ट किया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि जो व्‍यक्ति गर्दन पकड़े हुए हैं वो वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन हैं।

रिकेश सेन की जिनसे बात हो रही है वे छत्‍तीगसढ़ की जनता है, मतदाता है। बघेल ने सवाल किया है कि जनता याद नहीं रखेगी कि उनके जनप्रतिनिधि ने उनसे कैसा व्‍यवहार किया है

जानिए.. क्‍या है रिकेश सेन के विवाद की वजह

Rikesh Sen: रिकेश सेन की घोषणा की यह है वजह

पूरा मामला तालाब के नामकरण से जुड़ा है। दरअसल, भोजपुरी लोक गायीका शारदा सिन्‍हा का तीन दिन पहले निधन हुआ। बिहार की स्‍वर कोकिला कही जाने वाली शारदा सिन्‍हा के छठ गीत काफी लोकप्रिय है। छठ पर्व के दौरा उनके निधन की खबर के बाद वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा क्षेत्र के कुरुद गांव के नकटा तालाब का नामकरण शारदा सिन्‍हा के नाम पर करने की घोषणा कर दी।

जानकारों के अनुसार वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्‍या में पूर्वांचल के वोटर रहते हैं। तालाब का नाम बदलने का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि विधायक रिकेश सेन ने पूर्वांचल के वोटरों को प्रभावित करने के इरादे से तालाब का नाम शारदा सिन्‍हा के नाम पर करने की घोषणा की है।

Rikesh Sen: इस वजह से हो रहा है विरोध

स्‍थानीय लोग तालाब का नाम बदले जाने का जमकर विरोध कर रहे हैं। रिकेश सेन की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया में इसको लेकर लगातार पोस्‍ट किए जा रहे हैं।

विरोध कर रहे लोग सवाल कर रहे हैं कि भोजपुरी की लोक गायिका के नाम पर छत्‍तीगसढ़ के किसी तालाब के नामकरण का क्‍या औचित्‍य है।

https://t.co/tNx0WFRByU

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .