September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

RIMS Hospital: इस अस्‍पताल में बिरगांव निगम क्षेत्र के लोगों का होगा फ्री ईलाज, जानिए-मिलेगी कौन-कौन सी सुविधा

1 min read

RIMS Hospital: रायपुर। रिम्‍स हॉस्पिटल की उरला में नया यूनिट शुरू हुआ है। इसकी स्‍थापना उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के सहयोग से की गई है। रिम्स हॉस्पिटल की इस नई इकाई का रायपुर ग्रामीण के विधायक मोती लाल साहू के मुख्य आतिथ्य और उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन अध्यक्ष अश्विन गर्ग के विशेष आतिथ्य, रिम्स के डायरेक्टर केके वाधवा की अध्यक्षता में उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन परिसर में शुभारंभ किया गया।

इस गरिमामय कार्यक्रम में उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य, रिम्स हॉस्पिटल से डॉक्टर एवं नर्सिंग टीम के साथ साथ बिरगांव नगर निगम के पार्षद और रह वासियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज की।

विधायक मोतीलाल साहू जी ने कहा रिम्स और उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए की गई पहल बहूत ही सराहनीय है एवं हम यह चाहते हैं कि उरला औद्योगिक क्षेत्र एक मॉडल के रूप में छत्तीसगढ़ में विकसित हो।

उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग जी ने बताया कि रिम्स हॉस्पिटल की उरला इकाई के चालू होने से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उद्योगों के कर्मचारियों के साथ साथ बिरगांव, उरला, अछोली और आस पास के अन्य गांवों की जनता को भी प्राप्त होगा। उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन कैंपस में स्थित उक्त हॉस्पिटल में हर तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

RIMS Hospital: जानिए..क्‍या है खास

2 MBBS डॉक्टर साथ मे एक गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर, एक्सरे, सोनोग्राफी मशीन, ऑपरेशन थिएटर इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध है। उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के सदस्य इकाईयों और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की जनता के लिए ओपीडी और6 बेड की सुविधा जो कि आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है पूर्णतः निःशुल्क रहेगी साथ ही हर तरह के मेडिकल टेस्ट में 35 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।।

यह सभी सुविधाएं ESIC और आयुष्मान कार्ड के साथ 24×7 उपलब्ध रहेगी।साथ ही एक एम्बुलेंस आधुनिक उपकरणों के साथ हमेशा उपलब्ध रहेगा जो कि किसी गंभीर चिकित्सकीय समस्या होने पर मरीज़ को गोढ़ी स्थित रिम्स अस्पताल के मुख्य इकाई ले जा सकेगी। अश्विन गर्ग ने उद्योगपति साथियों और आस पास के गांव की जनता से विनम्र आग्रह किया है कि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं।

जानिए.. दशहरा और दीपावली में कितने दिन की रहेगी छुट्टी, सरकार ने जारी किया आदेश

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .