April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Shah’s CG visit शाह ने कांग्रेस पर लगाया महाराजा की हत्‍या की साजिश रचने का आरोप…देखिए वीडियो…

Shah's CG visit शाह ने कांग्रेस पर लगाया महाराजा की हत्‍या की साजिश रचने का आरोप, नक्‍सलियों से कहा...देखिए वीडियो...

Shah’s CG visit दंतेवाड़ा । छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा में आयोजित बस्‍तर पंडुम के समापन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। शाह ने कांग्रेस पर बस्‍तर के महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव की हत्‍या साजिश रचने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्‍होंने बस्‍तर से नक्‍सलवाद के खात्‍मा और विकास का वादा फिर दोहराया।

शाह शनिवार की दोपहर में दंतेवाड़ा पहुंचे और सीधे माता दंतेश्‍वरी के मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। शाह ने सभा को संबोधित करते हुए नक्‍सलियों से हथियार छोड़ने की अपील की साथ ही जोर देकर कहा कि हम 2026 तक बस्‍तर को नक्‍सलवाद से मुक्‍त करा कर ही दम लेंगे।

नक्‍सल मुक्‍त गांव को विकास के लिए एक करोड़ देने की घोषणा

दंतेवाड़ा में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से, हथियार छोड़ने का आग्रह करने आया हूं। जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता, लेकिन इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय और विजय शर्मा ने घोषणा की है कि जो गांव हर नक्सली को सरेंडर करवाएगा, उस गांव को नक्सल मुक्त घोषित किया जाएगा और विकास राशि के रूप में एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Shah’s CG visit महाराजा भंजदेव की आत्मा आज बस्तर को आशीर्वाद दे रही है

दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम उत्सव को संबोधित करते हुए शाह ने बस्तर के वीर सपूत महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मैं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को बहुत विनम्रतापूर्वक  प्रणाम करके श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।  

शाह ने कहा कि एक प्रजावत्सल राजा के रूप में महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव जन-जन के हृदय में बसे थे। उनकी लोकप्रियता उस समय  के कांग्रेस के आकाओं को सहन नहीं हुई और साज़िश के तहत उनकी हत्या कर दी गई। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज जब बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है और विकास के रास्ते पर चल पड़ा है, तब निश्चित ही महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव की आत्मा  जहाँ भी होगी, वहां से बस्तर के लोगों को आशीर्वाद दे रही होगी।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life