September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Sharab Rate: छत्‍तीगसढ़ में आज से महंगई हो गई शराब: सरकार ने बढ़ाया टैक्‍स, देखें आर्डर 

1 min read
Sharab Rate: छत्तींगसढ़ में आज से महंगई हो गई शराब: सरकार ने बढ़ाया टैक्से, देखें आर्डर

Sharab Rate:  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। राज्‍य में 1 सितंबर से शराब की कीमतें बढ़ सकती है। इस संबंध में राज्‍य सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सरकार की तरफ से जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएसएमसीएल) द्वारा विदेशी मदिरा फुटकर दुकानों के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड (एफ.एल. 10 अनुज्ञप्तिधारी) से क्रय की गई समस्त विदेशी मदिरा पर 01 सितम्बर, 2024 से सीएसएमसीएल के क्रय दर पर 9.5 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त ड्यूटी अधिरोपित की जाएगी।

Sharab Rate:  जानिये.. कितनी महंगी हो सकती है शराब

जानकारों का कहना है कि 9.5 प्रतिशत ड्यूटी बढ़ाए जाने से शराब की कीमतों अंतर आ जाएगा। 130 रुपये में मिलने वाली GOA SPECIAL DRYकी 180MLशराब अब 142 रुपये में मिलेगी। वहीं, 520 रुपये में मिलने वाली शराब अब करीब 50 रुपये महंगी हो जाएगी।

क्‍यों बढ़ाई गई है शराब की कीमत

अफसरों के अनुसार शराब की कीमतों में यह बढ़ोतरी अतिरिक्‍त ड्यूटी लगाए जाने की वजह से हो रही है। प्रदेश सरकार ने शराब पर 9.5 प्रतिशत अतिरिक्‍त टैक्‍स लगा दिया है। इस अतिरिक्‍त टैक्‍स से प्राप्‍त राशि का उपयोग राज्‍य की विकास योजना में किया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ सालों में प्रदेश सरकार पर कर्ज का भार लगातार बढ़ रहा है। आज की स्थिति में छत्‍तीसगढ़ सरकार पर एक लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कर्ज है। ऐसे में राज्‍य सरकार राजस्‍व बढ़ाने के नए उपायों पर काम कर रही है।

क्‍यों बढ़ रहा है कर्ज का भार

छत्‍तीसगढ़ सरकार पर कर्ज का भार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने करीब 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जबकि उससे पहले डॉ. रमन सिंह की सरकार ने 40 हजार करोड़ का कर्ज लिया था। बाकी कर्ज मौजूदा विष्‍णुदेव साय सरकार ने लिया है। भूपेश सरकार का दाव करती थी कि वह प्रदेश के किसानों के लिए कर्ज ले रही है। इधर, विष्णुदेव साय सरकार कह रही है कि वह राज्‍य के विकास के लिए कर्ज ले रही है।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .