
CIC रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त की तलाश तेज हो गई है। इस पद के लिए कुल 33 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन के साथ ही पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल, पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा और डीएम अवस्थी के साथ पूर्व डीजी संजय पिल्ले समेत कई पूर्व आईएएस अफसर और पत्रकार भी शामिल हैं।
मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन करने वालों को 26 मार्च को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। साक्षात्कार के लिए राज्य सरकार ने सर्च कमेटी गठित की है। एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता वाली इस सर्च कमेटी में निहारीका बारीक, सोनमणि बोरा और अविनास चंपावत भी हैं।
अफसरों के अनुसार आईएएस अफसरों की यह कमेटी से साक्षात्कार के आधार पर तीन से पांच नामों का पैनल बनाकर सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप देगी। यह सूची मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी को भेजी जाएगी। सीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी जिसमें नेता प्रतिपक्ष के साथ एक विधायक भी शामिल होंगे, यही कमेटी सर्च कमेटी की तरफ से सौंपी गई सूची में से किसी एक नाम को फाइनल करेगी।
CIC छत्तीसगढ़ के अब तक के मुख्य सूचना आयुक्त
राज्य सूचना आयोग में 20 वर्ष में केवल तीन मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं। इनमें एके विजयवर्गीय राज्य के पहले मुख्य सूचना आयुक्त थे। वे 2005 से छह नवंबर 2010 तक इस पद पर रहे। उनके बाद सरजियस मिंज को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया। मिंज का कार्यकाल अप्रैल 2011 से मार्च 2016 तक रहा। 2017 में एमके राउत को राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया। राउत 2022 तक इस पर रहे। राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त रहे तीनों सेवानिवृत्त अफसर हैं।
तीन बार में 209 लोगों ने किया आवेदन
राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए तीन बार विज्ञापन जारी किया गया। इसमें पहला विज्ञापन 05.09.2022 दूसरा 07.02.2024 और तीसरा 29.11.2024 को जारी किया गया था। इस दौरान क्रमश: 94, 58 और 57, कुल 209 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कुल 209 आवेदन पत्र 155 आवेदनकर्ताओं से प्राप्त हुए। 155 आवेदनकर्ताओं में से 114 आवेदनकर्ताओं ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।
सर्च कमेटी ने सभी आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रूटनी के बाद निर्णय लिया कि आवेदक के आवेदन-पत्र और संलग्न दस्तावेजों में उल्लेखित अनुसार जो विधि, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंध, पत्रकारिता, जनसंपर्क या प्रशासन और शासन में अनुभव 30 वर्ष या उससे अधिक हो, साथ ही आयु 65 वर्ष से कम हो, केवल उन्हीं आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
CIC इन्होंने किया है मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन
मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन करने वालों में आलोक चंद्रवंशी, अमिताभ जैन, अमृत खलखो, आनंद ए वर्गिस, अशोक जुनेजा, धनवेन्द्र जयसवाल, दुर्गेश माधव अवस्थी, घनाराम साहू, केदार नाथ शर्मा, ललित कुमार सोनी, मनोज राय, नरेंद्र बंगले, नरेन्द्र कुमार शुक्ल, प्रदीप शर्मा, प्रहलाद कुमार निषाद, प्रमोद ब्रह्मभट्ट, राजेंद्र प्रसाद मंडल, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, रजनीश चंद्राकर, रूद्र अवस्थी, संदीप कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार पांडे, संजय कुमार अलंग, संजय पिल्ले, संतोष कुमार शर्मा, सरनजीत कौर, सुरेंद्र कुमार पांडे, सुरेंद्र कुमार, त्रिलोक चंद महावर, उमेश कुमार अग्रवाल, विवेक लांडे और विवेक वार्ष्णेय शामिल हैं।