कर्मचारी हलचल

CSPDCL बिजली कंपनी के कर्मचारी नाराज… इंजीनियर को तुरंत निलंबित करने की मांग

CSPDCL रायपुर। बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारी नाराज हैं। कर्मचारी नेता कंपनी प्रबंधन पर कार्यवाही में भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। कर्मचारी नेताओं ने दोषी इंजीनियर को तुरंत निलंबित करने की मांग की है।

मामला लाइन इस्‍पेक्‍टर से गाली गलौच करने वाली महिला सहायक अभियंता से जुड़ा है। बता दें कि दो दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें एक महिला अधिकारी अपने अधीनस्‍थ को भद्दी- भद्दी गाली दे रही थीं। इस मामले में एक शिकायत भी हुई। इसमें कोरबा के पोड़ीमार जोन में पदस्‍थ लाइन इस्‍पेक्‍टर चक्रधर कंवर ने महिला सहायक अभियंता माधुरी पटेल पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है।

CSPDCL इस शिकायत के आधार पर बिजली वितरण कंपनी प्रबंधन ने सहायक अभियंता माधुरी पटेल को पोड़ीमार कोरबा से हटा दिया है। पटेल का ट्रांसफर पेंड्रारोड किया गया है। गाली- गलौच करने के मामले में महिला इंजीनियर का केवल ट्रांसफर किए जाने से कर्मचारी संतुष्‍ट नहीं हैं।

कर्मचारी नेताओं ने घटना की जानकारी के बाद कार्यवाही में विलंब का आरोप लगाया है। उनका कहा है कि गली गलौच करना आचरण नियम संहिता के खिलाफ है। स्थानांतरण सामान्य कार्यवाही है महिला इंजीनियर को तुरंत निलंबित करना चाहिए था लेकिन बिजली कंपनी प्रबंधन अधिकारी के लिए अलग और कर्मचारियों के लिए अलग कार्यवाही करता है। कर्मचारी नेताओं के अनुसार यही गलती कोई कर्मचारी किया होता तो उसे बड़ी सजा दी जाती, लेकिन मामला इंजीनियर का है इसलिए केवल ट्रांसफर करके छोड़ दिया गया।

CSPDCL कर्मचारी नेताओं के इस रुख को देखते हुए इस मुद्दे के गरमाने की संभावना बढ़ गई है। कर्मचारी संगठनों की तरफ से गाली- गलौच करने वाली इंजीनियर को सस्‍पेंड करने की मांग प्रबंधन की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय करेंगे इस बड़ी योजना का शुभारंभ

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज (27 मार्च) को एक बड़ी योजना की फिर से शुरुआत करने जा रहे हैं। यह योजना डॉ. रमन सिंह की सरकार ने शुरू किया था। पूर्ववर्ती भूपेश बघेल ने योजना का नाम तो बदला, लेकिन आम लोगों को इसका कोई लाभ नहीं हुआ। सीएम विष्‍णुदेव आज किस योजना को फिर से शुरू करने जा रहे हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें

Back to top button