April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Special Train: दुर्ग-पटना होली स्‍पेशल ट्रेन

Special Train: रायपुर। रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच होली स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन एक फेरे के लिए चलेगी। होली स्‍पेशल ट्रेन 22 मार्च को दुर्ग से रवाना होगी और 23 मार्च को पटना से दुर्ग लौटेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोच लगाए जाएंगे। इसमें 4 स्‍लीपर, एसी-2 और एसी-3 श्रेणी की एक-एक कोच लगाए जाएंगे। वहीं, 14 कोच सामान्‍य श्रेणी का रहेगा।

Special Train: जानिए… होली स्‍पेशल ट्रेन की टाइमिंग

दुर्ग और पटना के बीच चलाई जा रही होली स्‍पेशल ट्रेन की टाइमिंग के संबंध में रेल अफसरों ने बताया कि 22 मार्च को यह स्‍पेशल ट्रेन दोपहर 1:25 बजे दुर्ग से रवाना होगी। दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेगी। करीब 3 बजे भाटापारा और लगभग 4 बजे बिलासपुर स्‍टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद चांपा, हटिया और रांची होते हुए ट्रेन दूसरे दिन सुबह साढ़े 9 बजे पटना पहुंचेंगी। वापसी में यह ट्रेन 23 मार्च को पटना से रात 9 बजे रवाना होगी। 11 बजे गया पहुंचेगी। दूसरे दिन सुबह 8 बजे रांची होते हुए दोपहर में 1 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगी। वहीं, दोपहर बाद सवा 4 बजे बिलासपुर, शाम 6 बजे रायपुर होती हुई शाम 7 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

Special Train: जानिए… क्‍या है होली स्‍पेशल ट्रेन का रुट

दुर्ग और पटना के बीच चलने वाली होली स्‍पेशल ट्रेन रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा के बाद मुम्‍बई हावड़ा मेन रेल लाइन से हट जाएगी और रांची की तरफ रवाना होगी। हटिया, बोकारो सिटी, कोडरमा, गया और जहानाबाद से पटना पहुंचेगी।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life