Surya Kumar : रायपुर आ रहे हैं इंडियन टी-20 क्रिकेट के कप्तान सूर्या, सोशल मीडिया में पोस्ट किया वीडियो
1 min readSurya Kumar : रायपुर। इंटरनेशन क्रिकेट के 360 डिग्री प्लेयर और फटाफट क्रिकेट (टी-20) में भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव 16 अक्टूबर को रायपुर आ रहे हैं। सूर्य कुमार रायपुर कोई मैच खेलने नहीं आ रहे हैं बल्कि एक बड़े सरकारी आयोजन में शामिल होन आ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट सूर्य कुमार यादव अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। 16 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन का कल रायपुर के कोटा स्टेडियम में उद्धाटन समारोह होगा। सूर्य कुमार इसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Surya Kumar : ने रायपुर दौरे को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया वीडियो
सूर्य कुमार ने रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो संदेश भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि वे रायपुर में होने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं।
सूर्य कुमार यादव के साथ ही इस आयोजन में एक और दिग्गज महिला खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगी। ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसका समापन 20 अक्टूबर को होगा।
जानिए.. कितने दिनों तक चलेगी 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़ में 5 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के वन विभाग की टीमें शामिल होंगी। इसमें देशभर से तीन हजार से ज्यादा वन विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में होने जा रहे इस 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की नोडल अफसर शालिनी रैना के अनुसार यह बड़ी खेल प्रतियोगिता है। पूरा आयोजन प्रकृति यानी वन और वन्यजीवों को समर्पित है। देशभर से आने वाली वन विभागों की टीमों के रुकने की व्यवस्था राजधानी में की गई है। यहीं के अलग-अलग मैदानों में खेलों का आयोजन होगा।
Surya Kumar : मुख्यमंत्री ने दी बधाई और शुभकामना
छत्तीगसढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस बड़े आयोजन के लिए छत्तीगसढ़ के वन विभाग को बधाई और शुभाकामना दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूर्य कुमार और मनु भाकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के आने से प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के साथ ही प्रदेश के युवाओं का उत्साह बढ़ेगा। 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह कोटा स्थित पं. रविशंकर स्टेडियम में किया जाएगा। इस आयोजन में सूर्य कुमार यादव विशेष अतिथि के रुप में शामिल होंगे। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ वन मंत्री केदार कश्यप, खेल मंत्री टंकराम वर्मा सहित अन्य कैबिनेट मंत्री भी मैजूद रहेंगो।