प्रमुख खबरें

Sushasan Tihar कार्टून वार: विष्‍णु के सुशासन तिहार से टेंशन में विपक्ष! जानिए- क्‍या है मामला

sushasan tihar cartoon war: vishnu ke sushasan tihar se tenshan me vipaksh! janie- kya hai mamala

Sushasan Tihar  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में इन दिनों मौसम अचाकन बदल जा रहा है। बावजूद इसके दिन में तेज गर्मी पड़ रही है। अधिकांश स्‍थानों का तापमान 40 डिग्री के आसपास चल रहा है। गर्मी के कारण लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं।

वहीं, मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय अपनी पूरी टीम के साथ सुशासन तिहार के तहत जनता की समस्‍याएं सुनने उनके बीच जा रहे हैं। कहीं पेड़ की छांव तो कहीं किसी और स्‍थान पर बैठ कर लोगों से बात कर रहे हैं।

ईओडब्‍ल्‍यू की बड़ी कार्यवाही छत्‍तीसगढ़ के 5 जिलों के 13 ठिकानों पर छापा

इससे जनता की समस्‍याओं का त्‍वरित समाधान भी हो रहा है। मुख्‍यमंत्री की इस पहल ने प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है। कांग्रेस के इस टेंशन को भाजपा ने कार्टून के जरिये जाहिर किया है।

Sushasan Tihar  पेड़ की छांव के नीचे सीएम की चौपाल, एसी कमरे में चिंता

भाजपा की तरफ से एक कार्टून जारी किया गया है। इसमें एक तरफ मुख्‍यमंत्री श्री साय पेड़ की छांव के नीचे चौपाल लगाकर आम लोगों से संवाद कर रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री लोगों से कह रहे हैं कि चिंता मत करो सभी की समस्‍याओं का समाधान होगा। कार्टून के दूसरे हिस्‍से में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज को एसी कमरे में दिखाया गया है।

कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि विष्‍णुदेव साय इतनी गर्मी में गांव-गांव घूमकर जनता की समस्‍या का त्‍वरित समाधान कर रहे हैं, अब हम जनता को गुमराह कैसे करें?

Sushasan Tihar  सुशासन तिहार में मुख्‍यमंत्री की घोषणा पर हो रही त्‍वरित कार्यवाही

बता दें कि सुशासन तिहार के तहत मुख्‍यमंत्री अचानक प्रदेश के किसी भी गांव में उतर कर लोगों से चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान जनता की मांग के आधार पर वे घोषणाएं भी कर कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री की तरफ से हो रही इन घोषणाओं पर प्रशासन की तरफ से त्‍वरित कार्यवाही की जा रही है।  

Back to top button