April 13, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Sushasan Tihar मुख्‍यमंत्री जी… मुझे लड़की नहीं मिल रही है, जुगाड़ करा दें…

Sushasan Tihar मुख्‍यमंत्री जी... मुझे लड़की नहीं मिल रही है, जुगाड़ करा दें...

Sushasan Tihar  रायपुर। आम लोगों की समस्‍या और शिकायतों के समाधान के लिए विष्‍णुदेव साय सरकार ने सुशासन तिहार शुरू किया है। इसका आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। सुशासन तिहार का पहला चरण खत्‍म हो चुका है। यह चरण 8  से 11 अप्रैल तक चला।

पहले चरण में आम लोगों से उनकी समस्‍या, मांग और शिकायतों प्राप्‍त की गई है। इन चार दिनों में लाखों आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। इनमें शिकायत के साथ मांग भी शामिल है। इनमें कुछ लोगों ने सरकार के सामने अजब- गजब डिमांड रख दी है। किसी ने मुख्‍यमंत्री से शादी के लिए लड़की दिलानें का आग्रह किया है तो कोई ससुराल आने- जाने के लिए बाइक की मांग किया है। ये आवेदन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।

ससुराल और हाट बाजार जाने के लिए बाइक की मांग

सुशासन तिहार में एक युवक ने मुख्‍यमंत्री से ससुराल और हॉट बाजार आने- जाने के लिए बाइक की मांग की है। बाइक के लिए आवेदन करने वाले का नाम अजेश कुमार ठाकुर है। ठाकुर ने अपना पता कदनई पंचायत मैनपाट लिखा है। ठाकुर ने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरी शादी नवानगर दरिमा के पास गांव में हुई है। बाजार भी दूर है, जहां जाने में दिक्कत होती है, इसलिए बाइक की मांग शासन से की है।

Sushasan Tihar  कृपया मेरा जुगाड़ करा दें

धमतरी जिला के नगरी विकासखंड के अमाली गांव के एक युवक ने मुख्‍यमंत्री से शादी कराने की गुहार लगाई है। आवेदक ने अपना नाम राजमन ध्रुव लिखा है। मुख्‍यमंत्री को संबोधित अपने आवेदन में ध्रुव ने लिखा है कि 10 साल से लड़की खोज रहा हूं, लेकिन मुझे लड़की नहीं मिल रही है। कृपया मुझे लड़की दिलाने का महान कष्‍ट करने की कृपा करें। क्‍योंकि मेरे घर में मां-बाप नहीं हैं। मुझे अकेले रहने में तकलीफ हो रही है, कृपया मेरा जुगाड़ करा दें।

इसी तरह एक 46 साल के व्‍यक्ति ने भी शादी कराने के लिए आवेदन किया है। आवेदनकर्ता ने अपना नाम मनोज टोप्‍पो लिखा है। वह लिखता है कि मेरी उम्र 46 साल हो गई है, आज तक मेरी शादी नहीं हुई है। मेरी शादी मेरे घरवाले नहीं करा रहे हैं। इसलिए मेरा निवेदन है कि कोई अच्‍छी लड़की देखकर मेरी शादी करा दें।

Sushasan Tihar  सुशासन तिहार में आवेदन की स्थिति

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन

मांग         190804

शिकायत  22887

कुल         213691

शिविर में प्राप्त आवेदन

मांग         841703

शिकायत  19561

कुल         861264

शिकायत पेटी में प्राप्त आवेदन

मांग         96552

शिकायत  2768

कुल         99320

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life