October 19, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Table Tennis: पॉवर कंपनी में टेबल टेनिस स्पर्धा का आगाज: प्रदेशभर से 8 क्षेत्रीय टीमें ले रही हैं हिस्सा

1 min read

Table Tennis: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की कला एवं क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज डंगनिया मुख्यालय में हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर थे।

उन्होंने कहा कि पॉवर कंपनी अपने कर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति करने की जिम्मेदारी हम पर है, इस कार्य में लगे हमारे कर्मी स्वस्थ रहें, इसके लिए खेल स्पर्धाओं के आयोजन भी आवश्यक हैं।

यह भी पढ़ि‍ए-  बिजली कंपनी मुख्‍यालय पहुंचे बैंक अफसर, इस योजना के लिए लोन को लेकर हुई चर्चा

उन्होंने टेबल टेनिस खेलकर इस प्रतियोगिता की शुरूआत की। साथ ही सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ टीम भावना का विकास होता है, जिससे कार्यक्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होता है।पॉवर कंपनी मुख्यालय में 28 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के आठ क्षेत्रीय टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इसमें दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा के साथ रायपुर सेंट्रल व रायपुर रीजन की टीम शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में परिषद के महासचिव कार्यपालक निदेशक एमएस चौहान, कार्यपालक निदेशक केएस मनोठिया, कार्यपालक निदेशक जेएस नेताम, अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें पूरी ऊर्जा के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में सेंट्रल आब्जर्वर वीके तिवारी और रेफरी सुशांत बोरवांकर और एसबी पेंडारकर हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी गोविंद पटेल ने और आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव विनय चंद्राकर ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रशांत बापट, आरके बंछोर, आरएन वर्मा, प्रवीण साहू, योगेश प्रधान सहित अधिकारी-कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ि‍ए- पॉवर कंपनी की क्रिकेट टीम की घोषणा, जानिए…किसे मिली कप्‍तानी

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .