प्रमुख खबरें

ब्रेकिंग न्यूज: IAS अधिकारियों और खनिज कारोबारियों के ठिकानों पर ED का छापा

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ED के छापे की कार्रवाई चल रही है। ईडी ने आज कुछ आईएएस अफसरों के ठिकानों पर दबिश दी है। इनमें एक जिले की महिला कलेक्टर भी शामिल है। इसके साथ ही दो माइनिंग से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापे की कार्रवाई रायपुर दुर्ग भिलाई और रायगढ़ में चल रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में इन शहरों में पहुंची और ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई शुरू की।
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम माइनिंग कारोबारी और नेता सूर्यकांत तिवारी और महासमुंद के एक नेता के यहां भी पहुंची है। उल्लेखनीय है कि सूर्यकांत तिवारी के यहां इससे पहले दो बार इनकम टैक्स की रेड पड़ चुकी है। आयकर विभाग के छापों को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। तिवारी ने आयकर विभाग पर सरकार गिराने का दबाव बनाने सहित कई और गंभीर आरोप लगाए थे।

Back to top button