राजनीति

CBI छापों के विरोध में कांग्रेसियों का हंगामा कल प्रदेशभर में भाजपा सरकार का करेंगे पुतला दहन  

CBI रायपुर। सीबीआई के छापों के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने गुरुवार को पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार का पुतला दहन करने का ऐलान किया है।

बता दें कि सीबीआई की टीमों ने आज कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के साथ ही कुछ आईपीएस और पुलिस अफसरों के यहां छापामार कार्यवाही की है। पूर्व सीएम और विधायक देवेंद्र यादव के यहां छापे के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। रायपुर में भूपेश बघेल के सरकारी बंगले के बाहर प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला के नेतृत्‍व में पार्टी के नेताओं ने कार्यवाही का विरोध किया।

CBI  सभी जिला मुख्‍यालयों में पुतला दहन

कांग्रेस ने 27 मार्च को प्रदेश के सभी जिला मुख्‍यालया में पुतला दहन करने का ऐलान किया है। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सीबीआई ने राजनीतिक दबाव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के निवास/कार्यालय में की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 27 मार्च 2025 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में केंद्र और राज्‍य की भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

CBI  कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट ने कहा-

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने छापों को लेकर एक्‍स पर पोस्‍ट किया है कि आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर CBI की टीम पहुंच गई। यह कोई संयोग नहीं है। इससे पहले भी उनके घर पर ED ने कार्रवाई की थी। अब यह स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है।  

विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए।

कांग्रेस नेताओं ने जारी किया बयान

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि ED, CBI, IT केंद्रीय एजेंसीयों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ उपयोग कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम है। हर नाकाम कोशिश के बाद, आज CBI पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव के घर पर दबीस दी है।

सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है,लेकिन ये सत्ता के अन्याय के सिवाय कुछ नहीं। आप सत्य एवं न्याय के पथ पर है तो ईश्वर आपके साथ है, फिर अंतर नहीं पड़ता कौन आपके विरुद्ध है, निश्चिंत रहे, सत्य की जीत होंगी अन्याय की हार..

पूर्व नेता डिप्‍टी सीएम सिंहदेव ने कहा..

पूर्व डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।   प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है,

इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है। पहले ED फिर CBI – जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है। भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।

पूर्व मंत्री लखमा अब EOW की रिमांड में शराब घोटाला में होगी पूछताछ

Back to top button