भारतराज्य

CG News: CG भविष्‍य निधि पर ब्‍याज दर,जानिए.. दिसंबर 2024 तक कितना मिलेगा ब्‍याज, देखें आदेश  

CG News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के 4 लाख से ज्‍यादा सरकारी कर्मचारियों की भविष्‍य निधि पर दिसंबर 2024 तक कितना ब्‍याज मिलेगा, इसका निर्धारण हो गया है। वित्‍त विभाग ने आज इसका आदेश जारी कर दिया है।

वित्‍त विभाग ने भविष्‍य निधि पर देय ब्‍याज दरों में फिर एक बार कोई बदला नहीं किया है। विभाग से जारी आदेश के अनुसार भविष्‍य निधि पर 7.1 प्रतिशत ब्‍याज दर निर्धारित किया गया है। यह ब्‍याज दर 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 और 1 अक्‍टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक लागू रहेगा।

CG News: वित्‍त विभाग के आदेश के अनुसार यह ब्‍याज दर सामान्‍य भविष्‍य निधि और अंशदायी भविष्‍य निधि दोनों पर लागू होगा। बात दें कि पिछले करीब एक साल से भविष्‍य निधि पर देय ब्‍याज दरों में सरकार ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। ब्‍याज दर लगातार 7.1 प्रतिशत ही बना हुआ है।

CG News: यह भी पढ़ि‍ए- बजट 2025-26 के नए प्रस्‍तावों पर विभागध्‍यक्ष स्‍तर की बैठक 27 से

वित्‍त विभाग ने नए वित्‍तीय वर्ष के बजट की तैयारी तेज कर दी है। वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्‍तावों पर चर्चा के लिए विभागाध्‍यक्ष स्‍तर की चर्चा के लिए वित्‍त विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। वित्‍त विभाग की तरफ से इस संबंध में विस्‍तृत आदेश जारी किया गया है। इसमें बैठक की तैयारी से लेकर प्रस्‍तावों प्रस्तुत करने की जानकारी है।

बजट प्रस्‍ताव जिसमें नए प्रस्‍ताव भी शामिल हैं, इसके लिए विभागाध्‍यक्ष स्‍तर की बैठक और चर्चा की शुरुआत 27 नवंबर को खेल एवं युवा कल्‍यण विभाग से होगी। सभी विभागाध्‍यक्षों के लिए अलग-अलग टाइम तय किया गया है।

खेल एवं युवा कल्‍याण के बाद राजस्‍व एवं आपदा प्रबंध विभाग, समाज कल्‍याण, वन, नगरीय प्रशासन विभाग के विभागाध्‍यक्ष अपने बजट प्रस्‍ताव पर चर्चा करेंगे।   पहले दिन 7 विभागों की बैठक होगी। दूसरे दिन 28 नवंबर को 8 विभागाध्‍यक्ष अपने प्रस्‍ताव के साथ वित्‍त विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। बैठक का यह क्रम 6 दिसंबर तक चलेगा।

CG News: यह भी पढ़ि‍ए- जगदलपुर- रायपुर और अंबिकापुर- रायपुर विमान सेवा

छत्‍तीसगढ़ में रायपुर और जगदलपुर के बीच चल रही इंडिगो की विमान सेवा बंद हो गई है। यात्रियों की प्रर्याप्‍त संख्‍या नहीं होने के कारण यह फ्लाइट बंद कर दी गई है। आज नई दिल्‍ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात के दौरान मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने इस विमान सेवा को फिर से शुरू करने का आग्रह किया।

सीएम ने विमान की टाइमिंग में बदलव करके फिर से चालू करने का प्रस्‍ताव केंद्रीय मंत्री को दिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने अंबिकापुर में हाल ही में शुरू हुए एयरपोर्ट को रायपुर, प्रयागराज और वाराणसी से कनेक्‍ट करने का आग्रह किया। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और केंद्रीय उड्डयन मंत्री के मुलाकात की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Back to top button