प्रमुख खबरें

IAS Transfer: IAS अफसरों का बदला प्रभार: इस IAS  को भारी पड़ गई कांग्रेस से नजदीकी और मार्कफेड में फुल फ्लैश एमडी

IAS Transfer:  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने वाली है। ऐसे में सरकार ने मार्कफेड में फुलफ्लैश एमडी की नियुक्ति कर दी है। आईएएस रमेश शर्मा को यह जिम्‍मेदारी दी गई है। शर्मा पहले भी इस पद पर थे, लेकिन उनके पास दूसरे विभागों की भी जिम्‍मेदारी थी, लेकिन अब वे केवल मार्कफेड के एमडी की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

 वहीं, कांग्रेस सरकार में लगातार अच्‍छे पदों पर रहे 2005 बैच के आईएएस टोपेश्वर वर्मा को राजस्‍व मंडल का अध्‍यक्ष बनाया गया है। आईएएस टोपेश्‍वर वर्मा अभी राजस्‍व विभाग के सचिव के पद पर पदस्‍थ थे।

अविनाश चंपावत सचिव को सामान्‍य प्रशासन विभाग का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। चंपावत अभी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास विभाग के सचिव हैं। उनके पास पदेन राहत व पुनर्वास आयुक्त का अतिरिक्‍त प्रभार है। साथ ही आयुक्त, भू-अभिलेख भी हैं।

अन्बलगन पी. से सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार ले लिया गया है। 2004 बैच के आईएएस अन्‍बलगन को सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  वे पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव भी बने रहेंगे।

कुंजाम संभालेंगे धार्मिक न्‍यास

के. डी. कुंजाम को विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग और संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2009 बैच के आईएएस कुंजाम के पास अभी विशेष सचिव, खाद्य नागरिक आपूति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन  की जिम्‍मेदारी थी।

IAS Transfer: रमेश कुमार शर्मा को मार्कफेड का एमडी बनाया गया है।  2010 के आईएएस रमेश शर्मा अभी विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ अतिरिक्त प्रभार संचालक, भू-अभिलेख, संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, विशेष सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रबंध संचालक, मार्कफेड की भी जिम्‍मेदारी थी।

जितेन्द्र कुमार शुक्ला को संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ि‍ए…   अक्‍टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्‍तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणा

Back to top button