मुख्य पृष्ठराज्य

CG Vidhansabha सदन में ये दो मंत्री करेंगे सवालों का सामना, धर्मजीत, रिकेश व हर्षित प्रस्‍तुत करेंगे संकल्‍प

CG Vidhansabha  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की आज शुक्रवार को चौथी बैठक होगी। आज सदन में राज्‍य सरकार के दो मंत्री सदस्‍यों के सवालों का सामना करेंगे। वहीं, ध्‍यानाकषर्ण पौधारोपण पर चर्चा होगी। वहीं, तीन विधायक अशासकीय संकल्‍प प्रस्‍तुत करेंगे। राज्‍यपाल के अभिभाषण पर आज भी चर्चा होगी।

बजट सत्र में आज स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्‍याम बिहारी जायसवाल और डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा प्रश्‍नकाल में विधायकों के सवालों का सामना करेंगे। विधायकों ने सीजीएमएससी की खरीदी, सरकारी अस्‍पतालों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा  और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों से जुड़े सवालों की सूचना दी है। इसी तरह डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा से राज्‍य में कानून- व्‍यवस्‍था की स्थित और पंचायत से जुड़े सवाल होंगे। बता दें कि सदन की कार्यवाही का पहला एक घंटा प्रश्‍नकाल होता है।

मढ़ी में प्रवेश द्वार और नवा रायपुर में पौध रोपण में अनियमितता

सदन में आज दो सदस्‍यों के ध्‍यानाकर्षण की सूचना पर चर्चा होगी। भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मढ़ी में गौरी गणेश कंपनी द्वारा आबादी क्षेत्र में गेट बनाए जाने को लेकर ध्‍यानाकर्षण की सूचना दी है। वहीं कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने ध्‍यानाकर्षण   की सूचना में नवा रायपुर में  किए गए पौधा रोपण में अनियमितता का आरोप लगाया है। सदन में इन दोनों विषयों पर विभागीय मंत्री की तरफ से जवाब दिया जाएगा।

CG Vidhansabha  अशासकीय संकल्‍प होगा पेश

सदन में आज तीन सदस्‍य अपना अशासकीय संकल्‍प पेश करेगा। अशासकीय संकल्‍प प्रस्‍तुत करने वालों में धर्मजीत सिंह, रिकेश सेन और हर्षिता स्‍वामी बघेल शामिल है। तीनों ही विधायकों का अशासकीय संकल्‍प रेल सेवा से जुड़ा हुआ है।

CG Vidhansabha  राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

सत्र के पहले दिन सदन में राज्‍यपाल की तरफ से दिए गए अभिभाषण पर आज भी चर्चा होगी। इस चर्चा की शुरुआत गुरुवार से हुई है। आज मुख्‍यमंत्री चर्चा का जवाब देंगे। बता दें कि राज्‍यपाल के अभिभाषण पर सदन में कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्‍ताव धरमलाल कौशिक ने प्रस्‍तुत किया है। इस प्रस्‍ताव के आधार पर सदन में चर्चा हो रही है।  

 जल जीवन पर चंद्राकर और साव आमने-सामने, मंत्री बोले- होगी कार्रवाई

Back to top button