मुख्य पृष्ठराज्य

CG में इस एक पोस्‍ट के IAS- IPS में लगी है होड़, CS और DGP समेत 58 ने किया आवेदन

CG रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में एक पद के लिए वर्तमान मुख्‍य सचिव और डीजीपी के साथ कई पूर्व मुख्‍य सचिव और डीजीपी ने आवेदन किया है। आईएएस और आईपीएस अफसरों के बीच इस पोस्‍ट को लेकर होड़ लगी हुई है। इस पद के लिए 58 आवेदन आए हैं। इनमें अधिकांश आईएएस और आईपीएस हैं।

CG जानिए.. कौन सा है वह पद जिसके लिए लगी है होड़

जिस एक पद के लिए आईएएस और आईपीएस अफसरों के बीच होड़ लगी है वह पद है छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सूचना आयुक्‍त का। यह पद करीब दो साल से खाली है। एमके राउत के इस पद से सेवानिवृत्‍त होने के बाद से यह पद खाली है। इस पद को भरने के लिए तीन बार विज्ञान जारी किया जा चुका है। पहले दो बार में किसी योग्‍य व्‍यक्ति ने आवेदन नहीं किया, लेकिन नवंबर 2024 में तीसरी बार जारी विज्ञान में 58 लोगों ने आवेदन किया है।

CG जानिए.. किन- किन लोगों ने किया है आवेदन

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के पद के लिए छत्‍तीसगढ़ के मौजूदा मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा ने आवेदन किया है। जैन इस साल जून में  सेवानिवृत्‍त होंगे। वहीं, जुनेजा का कार्यकाल फरवरी में समाप्‍त हो रहा है। इन दोनों के साथ पूर्व डीजीपी डीएम अवस्‍थी ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है।

अडानी का दौरा, बदला लैंकों का प्‍लान, रायपुर और रायगढ़ में भी पावर सेक्‍टर में नि‍वेश करेगा समूह

मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के लिए आवेदन करने वालों में पूर्व मुख्‍य सचिव आरपी मंडल, सेवानिवृत्‍त आईएएस संजय अलंग और छत्‍तीसगढ़ राजस्‍व मंडल के अध्‍यक्ष उमेश अग्रवाल भी शामिल हैं। अब इनमें से छत्‍तीसगढ़ का मुख्‍य सूचना आयुक्‍त कौन बनेगा यह तो आने वाले वक्‍त में ही पता चलेगा।

CG  जानिए.. कैसे होता है मुख्‍य सूचना आयुक्‍त का चयन

मुख्‍य सूचना आयुक्‍त का चयन कमेटी के माध्‍यम से होता है। मुख्‍यमंत्री इस कमेटी के अध्‍यक्ष होते हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष के साथ एक मंत्री इसके सदस्‍य रहते हैं। यही तीन सदस्‍यीय कमेटी मुख्‍य सूचना आयुक्‍त का नाम फाइनल करती है। फिलहाल चयन समिति की बैठक को लेकर अभी कोई तारीख फाइल नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ि‍ए- जनवरी में दो दिन ड्रा डे, नहीं मिलेगी शराब

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने जनवरी में दो दिन ड्रा डे घोषित कर दिया है। इस संबंध में आबकारी विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। राज्‍य में किस- किस तारीख को ड्रा डे घोषित किया गया है जानने के लिए यहां क्लिक करें

Back to top button