कर्मचारी हलचल

Kamal Verma कमल वर्मा पुनः फेडरेशन के निर्विरोध संयोजक निर्वाचित

Kamal Verma  रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रांतीय बैठक रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इस प्रांत स्तरीय आमसभा में कमल वर्मा को पुनः निर्विरोध रूप से फेडरेशन का संयोजक चुना गया।

फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी और जीआर चंद्रा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आमसभा में कमल वर्मा ने अपने बीते पांच वर्षों के कार्यकाल में कर्मचारी हित में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईमानदार एवं समर्पित साथियों के सहयोग से फेडरेशन ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता जैसे कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

Kamal Verma  फेडरेशन के सचिव राजेश चटर्जी ने प्रबंध कार्यकारिणी के निर्णयों को आमसभा में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया। इसमें सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लिए एक प्रकोष्ठ गठित करने और बीपी शर्मा को उसका संयोजक नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया।

इसके साथ ही, प्रांतीय संयोजक के पद पर पुनः कमल वर्मा को नियुक्त करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसे विभिन्न संगठनों के प्रांतीय अध्यक्षों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस प्रकार कमल वर्मा एक बार फिर फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक निर्वाचित हुए।

Kamal Verma  विधायक मिश्रा को किया गया सम्‍मानित

फेडरेशन द्वारा आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में उत्तर रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अपने स्वागत भाषण में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने फेडरेशन की गतिविधियों से उपस्थितजनों को अवगत कराया। पुरंदर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि वे सदैव कर्मचारियों की मांगों के समाधान हेतु शासन एवं कर्मचारी संगठनों के बीच एक सेतु की भूमिका निभाते रहेंगे।

इस आयोजन में आरके रिछारिया, सतीश मिश्रा, पंकज पांडेय, डॉ. लक्ष्मण भारती, अजीत दुबे, सत्येंद्र देवांगन, मनीष ठाकुर, डॉ. अशोक पटेल, सुमन शर्मा, उमेश मुदलियार, दिलीप झा, आलोक नागपुरे, अविनाश तिवारी, पूषण साहू, प्रकाश ठाकुर, मधुकांत यदु, पीतांबर पटेल, ओ. पी. बघेल, प्रहलाद नागरिया, चंद्रशेखर चंद्राकर,के. आर. डहरिया, नरेश वाढेर, सी. के. दुबे, श्रीमती देवमणि साहू, बिहारी लाल शर्मा, पुक राम कुर्रे, मनोज कुमार महिलांगे, बसंत द्विवेदी, घनश्याम पूरी, अशोक श्रीवास सहित बड़ी संख्या में प्रांत और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button