राज्य

Weather छत्‍तीसगढ़ का मौसम: कहीं ठंड तो कहीं गर्मी, अभी और चढ़ेगा पारा

Weather रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में जनवरी के अंतिम सप्‍ताह में ही गर्मी का अहसास होने लगा है। राज्‍य के मैदानी क्षेत्रों में दिन में गर्मी बढ़ने लगी है। वहीं, आधी रात बाद से अल सुबह तक हल्‍की ठंड पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

दुर्ग में फिर रात में कड़ाके की ठंड

प्रदेश के पहाड़ी और वनांचल क्षेत्रों की तुलना में दुर्ग में ज्‍यादा ठंड पड़ रही है। दुर्ग का न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से करीब चार डिग्री नीचे चल रहा है। इस बार दुर्ग में लगातार यही स्थिति बनी हुई है। दुर्ग का न्‍यूनतम तापमान अधिकांश समय 4 से पांच डिग्री तक कम रहा है। छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में रायपुर और जगदलपुर को छोड़कर बाकी सभी स्‍थानों का न्‍यूनतम तापमान इस वक्‍त सामान्‍य से नीचे चल रहा है।

Weather रायपुर में बढ़ रहा है तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश का मौसम शुष्‍क बना रहेगा। इस दौरान रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्‍मीद है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रायपुर में तापमान बढ़ रहा है, अगले कुछ दिनों तक वृद्धि का दौर इसी तरह बना सकता है।

Weather न्‍यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

प्रदेश में अगले कुछ दिनों में ठंड में और कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों में प्रदेश के अधिकांश स्‍थानों के न्‍यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

Weather सरगुजा संभाग में अब भी अच्‍छी ठंड

सरगुजा संभाग और पेंड्रा रोड में अभी भी अच्‍छी ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग के बलरामपुर का न्‍यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। अंबिकापुर का न्‍यूनतम तापमान 6.4 और पेंड्रा रोड का रात का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह बिलासपुर का न्‍यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। इन स्‍थानों का न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 1 से तीन डिग्री तक कम है।

चाय वाले को ही नहीं गुपचुप वाली को भी भाजपा ने उतारा निकाय चुनाव के मैदान में..

Back to top button