
Power News रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले की कंपनी प्रबंधन की तरफ से सरस्वती नगर थाने में शिकायत की गई है। इसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। हालांकि पैसे निकालने वाले कौन लोग हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अफसरों के अनुसार कंपनी के प्रबंधक राजेश तांती की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
होल्डिंग कंपनी के खाते से निकाली गई रकम
शिकायत में बताया गया है कि रजबंधा मैदान स्थित बैंक ऑफ इंडिया में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी का खाता है। इस खाते से 1 मार्च से 17 मार्च 2025 के बीच 17 चेक के माध्यम से 31 लाख 11 हजार 300 रुपये निकाले गए हैं। यह रकम चंदन कुमार दास और अमित महतो के खातों में ट्रांसफर की गई। कंपनी की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि दास और महतो का कंपनी से कोई लेन-देन नहीं था।
Power News मूल चेक कंपनी के पास
बताया जा रहा है कि जिन 17 चेक के जरिये पैसे ट्रांसफर किए गए, उनकी मूल प्रतियां अब भी कंपनी के पास सुरक्षित हैं। इसमें बड़ी बात यह है कि बैंक खाता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के नाम पर है, लेकिन जिन चेक से रकम निकाली गई है वह छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के नाम से है। बता दें कि होल्डिंग कंपनी अब ट्रांसमिशन कंपनी में मर्ज हो चुकी है।
Power News ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा
जब कंपनी ने बैंक स्टेटमेंट की जांच की तो पाया कि कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुए हैं। इसके बाद अधिकारियों ने उन चेकों की पड़ताल की, जिनके जरिये पैसे ट्रांसफर हुए थे। जांच में पता चला कि वे चेक असली नहीं थे, बल्कि उनमें कंपनी का नाम तक गलत लिखा गया था। अब सरस्वती नगर पुलिस और बैंक अधिकारी इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं।