मुख्य पृष्ठ

CG CMO के सचिवों के बीच कार्य विभाजन, पहली बार दी गई संभागों की जिम्‍मेदारी, रायुपर संभालेंगे बंसल…

CG CMO रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के सचिवालय में पदस्‍थ सचिवों के बीच कार्य विभागजन किया गया है। मुख्‍यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह के हस्‍ताक्षर से जारी इस आदेश में विभागों के साथ ही सचिवों को राजस्‍व संभागों की जिम्‍मेदारी दी गई है।

CG CMO जानिए- किसे मिली किस संभाग की जिम्‍मेदारी

मुख्‍यमंत्री सचिवालय में इस वक्‍त एक प्रमुख सचिव और चार सचिव पदस्‍थ हैं। इनमें मुकेश कमार बंसल को रायपुर के साथ दुर्ग संभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है। वहीं पी दयानन्द को बिलासपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह बसवराजू को सरगुजा और राहुल भगत को बस्‍तर का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश में पहली बार मुख्‍यमंत्री सचिवालय के अफसरों को राजस्‍व संभागों की जिम्‍मेदारी दी गई है।

CG CMO पहली बार राजस्‍व संभाग की जिम्‍मेदारी

राजस्‍व संभाग के साथ ही सचिवों को अलग-अलग विभागों की जिम्‍मेदारी दी गई है। ऐसी व्‍यवस्‍था पहले भी लागू थी, लेकिन राजस्‍व संभागों की जिम्‍मेदारी पहली बार सीएम सचिवालय के अफसरों को दी गई है। अफसरों के अनुसार इससे पहले डॉ रमन सिंह के सचिवालय में भी एक सचिव अपने विभाग की फाइल मुख्यमंत्री से नहीं कराता था।

ऐसा इसलिए किया गया था कि फाइल पर सेकंड ओपिनियन भी मिल सके। अफसरों के अनुसार सीएमओ के सचिव संबंधित विभागों के कामकाज के मॉनिटरिंग करेंगे। संबंधित विभाग की फाइन इन्‍हीं सचिवों के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री तक जाएगी। मुख्‍यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह ने भी कुछ विभाग अपने पास रखा है।

CG CMO जानिए- सीएमओ के सचिवों के बीच कैसे हुआ कार्य विभाजन

प्रमुख सचिव सुबोध सिंह ने उद्योग एवं व्‍यापार, वित्‍त, ऊर्जा, सामान्‍य प्रशासन विभाग, परिवहन और खनिज विभाग अपने पास रखा है। मुकेश बंसल को विमानन, राजस्‍व, कृषि, पीएचई और तकनीकी शिक्षा की जिम्‍मेदारी दी गई है।

पी. दयानंद को जल संसाधन, खाद्य, परिवहन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, अनुसूचित जाति, समाज कल्‍याण, आबकारी, नगरीय प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है। बसवराजू को वन, उच्‍च शिक्षा, स्‍कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास दिया गया है। राहुल भगत को जेल, जनजाति और अन्‍य पिछड़ा वर्ग विकास विभाग, विज्ञान और तकनीकी शिक्षा, ग्रामीण विकास, धर्मस्‍व और श्रम विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है।

Back to top button