प्रमुख खबरें

Rajyotsava 2024:  छत्‍तीसगढ़ में सरकारी दीपावली, 11 हजार दीपों से प्रज्‍वलित होगा एकात्‍म पथ…

Rajyotsava 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में नवा रायपुर से लेकर जिला मुख्‍यालयों तक 1 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों में दीपक प्रज्‍वलित किए जाएंगे। सबसे बड़ा आयोजन नवा रायपुर में होगा। वहां देर शाम को 11 हजार दीपक जलाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय सहित सभी मंत्री और आला अधिकारी शामिल होंगे।

नवा रायपुर एकात्‍म पथ पर 1 नवंबर की शाम को 11 हजार दीपक जलाए जाएंगे। ये दीपक राज्‍य स्‍थापना दिवस के अवसर पर प्रज्‍वलित किए जाएंगे। सरकार की तरफ से राज्‍य के सभी कलेक्‍टरों को भी जिला में इसी तरह का आयोजन करने और लोगों से भी घरों में दीपक जलाने की अपील करने के लिए कहा गया है।

बता दें कि इस वर्ष दीपावली की वजह से राज्‍य स्‍थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इस वर्ष जिला स्‍तर पर राज्‍योत्‍सव का आयोजन 5 नवंबर को किया जाएगा। वहीं, राजधानी में होने वाला मुख्‍य आयोजन 4 नवंबर से 6 नवंबर तक चलेगा। इस बार आयोजन नवा रायपुर के राज्‍योत्‍सव मैदान में होगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव मुख्‍य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। वहीं, 6 नवंबर को समापन के दिन राज्‍य अलंकरण समारोह होगा। इस कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्‍य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।

Rajyotsava 2024:   यह भी पढ़ि‍ये- जिला स्‍तर पर राज्‍योत्‍सव के मुख्‍य अतिथियों की सूची..    

जिलों में इस बार राज्‍योत्‍सव का आयोजन 5 नवंबर को होगा। राज्‍य के सभी 33 जिला मुख्‍यालयों में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सरकार ने मुख्‍य अतिथियों के नाम की घोषणा कर दी है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय रायपुर में होने वाले समारोह में मुख्‍य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव के आयोजन में शामिल होंगे। बाकी जिलों में कौन मुख्‍य अतिथि होगा, जानने के लिए यहां क्लिक करें

Rajyotsava 2024:   यह भी पढ़ि‍ये- राज्‍योत्‍सव में लगेगा बालीवुड का तड़का

नव रायपुर के राज्‍योत्‍सव मैदान में 3 दिनों तक चले वाले आयोजन में हर रोज एक बालवुड कलाकार के कार्यक्रम का आयोजन होगा। सरकार ने तीन दिनों तक आयोजित होने वाले सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की पूरी सूची जारी कर दी है। राज्‍योत्‍सव में बालीवुड के कौन-कौन से कलाकार शामिल होंगे जानने के लिए यहां क्लिक करें

Back to top button