प्रमुख खबरेंभारतमुख्य पृष्ठ

Airport: रायपुर से अब सिंगापुर और दुबई की उड़ान, पटना और रांची के लिए फ्लाइट शीघ्र

Airport: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से अब अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान भी शुरू होने जा रही है। रायपुर से सिंगपुर और दुबई की विमान सेवा की संभावना पर मंथन शुरू हो गया है। इसके साथ प्रदेश के अंदर और दूसरे राज्‍यों को भी हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी तेज हो गई है।

नई दिल्‍ली के दौरे पर गए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज वहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान छत्‍तीसगढ़ में हवाई सेवा के विस्‍तार पर लंबी चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रायपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने पर सहमति जताई है। उन्‍होंने रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्‍द शुरू करने की बात कही है। बैठक में मुख्‍यमंत्री के सचिव राहुल भगत और दिल्‍ली में पदस्‍थ ऋतु सेन भी मौजूद थीं।

रायपुर से रांची और पटना के लिए फ्लाई

मुख्‍यमंत्री और केंद्रीय उड्डयन मंत्री के बीच बैठक के दौरान रायपुर से झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना के लिए विमान सेवा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर से रांची और पटना विमान सेवा को लेकर भी सहमति दी है। बात दें कि रायपुर से रांची की विमान सेवा शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया।

Airport: बिलासपुर एयरपोर्ट पर होगी नाइट लैंडिंग

छत्‍तीसगढ़ की न्‍यायधानी बिलासपुर में एयरपोर्ट शुरू हो गया है, लेकिन फिलहाल वहां विमानों की नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है। इसके कारण रात में वहां से विमान उड़ान नहीं भर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सी, आईएफआर कैटगरी में अपग्रेड करने का प्रस्‍ताव रखा। बता दें कि नाईट लैडिंग के लिए एयरपोर्ट पर रेडियो नेविगेशन सिस्‍टम डीवीओआर की जरुरत पड़ती है। सीएम ने इन उपकरणों के वहां शीघ्र इंटानेशन का अनुरोध किया।

अंबिकापुर को रायपुर से जोड़ने का प्रस्‍ताव

उत्‍तरी छत्‍तीसगढ़ में हाल ही में शुरू हुए अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट को रायपुर से जोड़ने के प्रस्‍ताव पर भी चर्चा की गई। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने अंबिकापुर को रायपुर, प्रयागराज और वराणसी से जोड़ने वाली विमान सेवा की मांग की है।

Airport: जगदलपुर- रायपुर विमान सेवा फिर से शुरू करें

केंद्रीय उड्डयन मंत्री के साथ चर्चा में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने बताया कि रायपुर और जगदलपुर के बीच विमान सेवा शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की संख्‍या कम होने के कारण इंडिगो ने फ्लाई बंद कर दी। सीएम ने विमान की टाइमिंग में बदलाव करते हुए उसे फिर से शुरू करने का आग्रह किया।  

Back to top button