September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग में नौकरी का मौका, इन पदों के लिए 9 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

1 min read
cropped-Budget.jpg

Teacher Recruitment: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर, द्वारा स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनान्तर्गत सत्र 2023-24 में बिलासपुर जिले के 10 विद्यालयों की स्वीकृति प्रदान करते हुए विद्यालयों का संचालन प्रत्येक विद्यालय के लिए पृथक-पृथक गठित, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति को सौपा गया है।

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में स्वीकृत पद संरचना क्रम के अनुसार स्वीकृत एवं पूर्व से संचालित विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति किया जाना है।

Teacher Recruitment: जानिए…कब है आवेदन की अंतिम तिथि

विद्यालयवार रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए निर्धारित आर्हता (योग्यता) रखने वाले इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से दिनांक 21/08/2024 से 06/09/2024 की रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेवसाईट https:://bilaspur.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Teacher Recruitment: जानिए…क्‍या है पात्रता

2. बी.एड. उत्तीर्ण उपाधि अनिवार्य।

3. शिक्षक कला के लिए कामर्स संकाय मान्य नहीं है।

4. T.E.T./C. TET पूर्व माध्यमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

शिक्षक कम्प्यूटर पद के लिए वांछनीय योग्ता।

1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नानुसार आवेदित विषय में 50% अंको के साथ बी.सी.ए., बी.एस.सी. (कम्प्यूटर साइंस), बी.एस.सी. (इन्फोमेशन टेक्नोलॉजी), बी.ई./बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस), बी.ई./बी.टेक. (इन्र्फोमेशन टेक्नोलॉजी)व्यायाम शिक्षक पद के लिए वांछनीय योग्ता।1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण।

2. डी.पी.एड. अथवा बी.पी.एड. सहित स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

सहायक शिक्षक पद के लिए वांछनीय योग्ता।

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्र्तीर्ण एवं डी.एड./डी.एल.एड.परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य।

2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल/बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

3. T.E.T. / C. TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) पद के लिए वांछनीय योग्ता।

1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में जीव विज्ञान/गणित समूह के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण।2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है।

Teacher Recruitment: ग्रंथपाल पद के लिए वांछनीय योग्ता।

1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण।

2. पुस्तकालय योजना का डिग्री / डिप्लोमा प्रमाण पत्र अनिवार्य।

Teacher Recruitment: संविदा भर्ती के लिए महत्वपूर्ण निर्देश :-

1. संविदा भर्ती के लिए चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य की जावेगी। नियुक्त अभ्यर्थी पर छ०ग० संविदा भर्ती नियम 2012 एवं समय-समय पर संशोधित समस्त नियम व शर्ते लागू होंगे।

2. उपरोक्त विज्ञापित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा पद पर नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी.) क्रमांक /19668/2022 के अंतिम आदेश के अधीन होगी। विज्ञापन के पदों में जिले के सेटअप के अनुसार 100 बिन्दु आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है।

3. अभ्यर्थियों को एक से अधिक पद के लिये पृथक-पृथक लिंक पर जाकर आवेदन प्रस्तुत करना होना।

4. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। संविदा नियुक्ति की अवधि में नियोक्ता या नियुक्त अभ्यर्थी में से किसी भी पक्ष द्वारा 01 माह पूर्व की सूचना या 01 (एक) माह का वेतन जमा करने के पश्चात ही संविदा नियुक्ति सेवासमाप्त की जा सकेगी। नियुक्ति शैक्षणिक सत्र में अधिकतम 11 माह के लिए लागु होगी।

5. यदि छ.ग. शासन के द्वारा उक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियमित नियुक्ति की जाती है, अथवा पद पूर्ति कीजाती है, तो केवल सूचना देकर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा।

6. यदि कोई पद प्रतिनियुक्ति से भर जाता है तो इस पद पर संविदा नियुक्ति नहीं की जायेगी।

7. संविदा नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की होगी एवं नियुक्त अभ्यर्थी, विज्ञापन में उल्लेखित एक मुश्त मानदेय के अतिरिक्त स्थायीकरण, नियमितिकरण, संविलयन, पेंशन या कोईअन्य लाभ प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा, न ही इस संबंध में कोई दावा विचारणीय होगा।

8. कार्य संतोषजनक न होने की स्थिति में संबंधित कर्मचारी को समिति द्वारा पदच्युत किये जाने का अधिकार होगा।

9. पात्र अभ्यर्थियों को मेरिटसूची / कौशल परीक्षा/आदि की जानकारी एवं अन्य सूचना समय-समय पर जिले की वेबसाईट https://bilaspur.gov.in में अपलोड की जायेगी, इसके लिए पृथक से पत्र या सूचना नहीं भेजी जावेगी। अतः अभ्यर्थी नियमित रूप से पोर्टल का अवलोकन करते रहे।

10. पदों की संख्या परिवर्तनीय है जिले में पूर्व से संचालित अंग्रेजी माध्यम शालाओं में यदि कोई पद रिक्त होता है, तो उस रिक्त पद पूर्ति भी इस विज्ञापन के चयन/प्रतिक्षा सूची से की जावेगी। इसके लिये पृथक से विज्ञापन जारी नहीं की जावेगी।

11. अभ्यर्थी किसी भी पद पर आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता एवं आवेदित पद के लिए वांछित न्यूनतम अर्हता का परीक्षण स्वयं कर लेंवें, त्रुटि पूर्ण आवेदन भ्रमक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी, भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र घोषित किया जा सकता है।

12. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।

13. अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा। सत्यापन के निर्धारित तिथि में मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नही किया जावेगा।

Teacher Recruitment: जानिए…क्‍या है संविदा भर्ती के लिए पात्रता और शर्तें

संविदा भर्ती मे अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्ते पूर्ण करनी होगी:-. 01 अगस्त 2024 की स्थिति में आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के आवेदकों को सामान्य प्रशासन विभाग, छ.ग.शासन द्वारा आयु सीमा में छूट संबंधी निर्देश लागू होंगे।

3. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-

1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र।

2. निवास प्रमाण पत्र।

3. आधार कार्ड ।

4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)।5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)

6. T.E,T./ C.TET का प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)

7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो।

Teacher Recruitment: जानिए…क्‍या है संविदा भर्ती की चयन प्रक्रिया

(01) आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदो के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला बिलासपुर के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये हैं, जिनके लिये पृथक-पृथक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सेट-अप प्रत्येक विद्यालय को पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है।

जिस पर नियुक्त्ति का अधिकार संबंधित विद्यालय की प्रबंधन एवं संचालन समिति को दिया गया है। कक्षा संचालन चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत ऑनलाईन आवेदन लिए जा रहे हैं।

अतः जिले के समस्त विद्यालयों के लिए प्रवर्गवार एवं विषयवार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 05 गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के जॉच / सत्यापन के लिए आहूत किया जावेगा, एवं सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों का ही मेरिट सूची तैयार किया जायेगा।

शिक्षक कम्प्यूटर के लिए दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों को मेरीट क्रम में कौशल परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।(02) चयनित अभ्यर्थियो की पदस्थापना मेरीट क्रम में काउन्सिलिंग के द्वारा की जाएगी।

https://chaturpost.com/wp-content/uploads/2024/08/Teacher-Recruitment.pdf

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .