February 21, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG हास्‍टल में शिक्षक और शिक्षिका की अनैतिक हरकत की गांव वालों को लगई गई खबर..जानिए..फिर क्‍या हुआ

CG  बलरामपुर। स्‍कूल को शिक्षा का मंदिर और गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन जब कोई गुरु स्‍कूल में ही अनैतिक काम करने लगे तो फिर इसे क्‍या कहेंगे।

ऐसा ही एक मामला छत्‍तीसगढ़ के एक सरकारी स्‍कूल के हास्‍टल में सामने आया है। हास्‍टल में पदस्‍थ शिक्षक ने महिला शिक्षिका को रात में अपने कमरे में बुला लिया, लेकिन उनकी इस हरकत की गांव वालों को खबर लग गई और फिर..

CG  बलरामपुर के कोरवा आदिवासी आश्रम में हुई घटना

यह मामला छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर की है। शिक्षा के मंदिर और गुरु के पद को अपमानित करने वाले शिक्षक का नाम रंजीत कुमार है। रंजत कुमार पहाड़ी कोरवा आश्रम शाला कोठली में अधीक्षक के पद पर पदस्‍थ थे। रंजीत कुमार आश्रम शाला में ही रहते थे। इस बीच उन्‍होंने मीडिल स्‍कूल की एक शिक्षिका को भी चुपचाव आश्रम के अपने कमरे में बुला लिया।

महापौर-अध्‍यक्ष के चुनाव में BJP को 56% वोट, जानिए..कितने लोगों ने दबाया NOTA

रात के अंधेरे में कमरे में उनकी हरकत को स्‍कूल के बच्‍चों ने देख ली और उन्‍होंने गांव वालों को सूचना दे दी। शिक्षा के मंदिर में अनैतिक काम की सूचना मिलते ही गांव वाले भड़क गए। नाराज ग्रामीणों ने रात में ही आश्रम शाला के उस कमरे को घेर लिया जहां रंजीत और उनकी महिला मित्र शिक्षिक थे। वहां ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी। इस बीच किसी ने बीईओ को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दे दी।

CG  बीईओ ने दी पुलिस को सूचना

बीईओ मामले की गंभीरता को भांप गए और ग्रामीणों की उग्र भीड़ के कुछ करने से पहले ही पुलिस को सूचना दे दी और खुद भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को किसी तरह शांत करा रंजीत और उनकी महिला मित्र को अपने साथ थाने ले गए।

घटना जंगल की आग की तरह फैली, तो मामला कलेक्‍टर तक पहुंच गया। सुबह होते ही कलेक्‍टर ने रंजीत को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। वहीं, महिला शिक्षिका को भी हटा दिया है।

विष्‍णुदेव ने कर दिया ऐसा कमाल शाह, नड्डा और सिंह समेत राष्‍ट्रीय नेता दे रहे बधाई

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .