राजनीति

AICC  भूपेश बघेल को AICC के राष्‍ट्रीय अधिवेशन के लिए मिली यह बड़ी जिम्‍मेदारी, जानिए कहां होगी यह बैठक…

AICC  रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्‍ट्रीय अधिवेशन की तैयारी अंतिम दौर में है। यह बैठक 8 और 9 अप्रैल को प्रस्‍तावित है। इसमें देशभर से कांग्रेस के तीन हजार से ज्‍यादा नेता शामिल होंगे। राष्‍ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए पार्टी की तरफ से कमेटियां बनाई गई है। इसमें छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को भी राष्‍ट्रीय अधिवेशन के आयोजन में बड़ी जिम्‍मेदारी दी गई है।

AICC  जानिए.. कहां होगा कांग्रेस का राष्‍ट्रीय अधिवेशन

कांग्रेस का राष्‍ट्रीय अधिवेशन इस बार अहमदाबाद (गुजरात) में होगा। इसके लिए 8 और 9 अप्रैल की तारीख तय की गई है। इसमें राष्‍ट्रीय स्‍तर के सभी पदाधिकारियों के साथ ही सभी राज्‍यों के अध्‍यक्ष समेत अन्‍य पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियांका वाड्रा भी शामिल होंगे।   

AICC  जानिए.. भूपेश बघेल कौन सी जिम्‍मेदारी दी गई है

छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल को राष्‍ट्रीय अधिवेशन की ड्राफ्ट कमेटी का सदस्‍य बनाया गया है। पार्टी की ड्राफ्ट कमेटी के संयोजक महासचिव रणदीप सुरजेवाला को बनाया गया है। सरजेवाला के साथ 14 अन्‍य सदस्‍य हैं। इनमें जयराम रमेश, तारीक अनवर, दीपा देशमुंशी, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, रजनी पाटिल, पीएल पुनिया, बीके हरिप्रसाद, गौरव गोगई, मनीष तिवारी, विजय वडेट्टीवार, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, बेनी बेहनन और विक्रांत भूरिया शामिल है।

AICC  जानिए.. क्‍या करेगी यह ड्राफ्ट कमेटी

राष्‍ट्रीय अधिवेशन में पारित होने वाले सभी प्रस्‍तावों की जिम्‍मेदारी राणदीप सुरजेवाला के संयोजन में गठित वरिष्‍ठ नेताओं इसी कमेटी के पास रहेगी। पार्टी नेताओं के अनुसार कमेटी की भूमिका अहम है। यही तय करेगी की कांग्रेस की आगे की रणनीति क्‍या होगी।  बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में भूपेश बघेल को पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव की जिम्‍मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही उन्‍हें पंजाब का प्रभार दिया गया है।

भक्त माता कर्मा पर डाक टिकट जारी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज हुई यह उपलब्धि

Back to top button