
Congress रायपुर। कांग्रेस आज देशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस यह प्रदर्शन केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ कर रही है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की तरफ से राज्यभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी के राजीव गांधी चौक पर आयोजित धरना में प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल हैं।
ईडी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले की जांच कर रही ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। इमसें सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आरोपी बनाया है। दोनों पर 988 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया है। ईडी की इसी चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
Congress पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सोशल मीडिया पोस्ट
ईडी की चार्जशीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। बघेल ने शायरना अंदाज में केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। बघेल ने लिखा है- उन्हें यह फिक्र है हर दम नई तर्ज ए जफा क्या है, हमें ये शौक है देखें सितम की इंतिहा क्या है।
गुजरात अधिवेशन का असर
बघेल ने लिखा है कि सत्ता के शीर्ष पर बैठ दोनों को लगता है कि वो किसी भी तरह से न्याय, हक और अधिकार के लिए उठती आवाज को खामोश कर देंगे तो यह गलतफहमी है।

मानसून पूर्वानुमान: जानिए..2025 में कैसा रहेगा मानसून, कितनी होगी बारिश…
गुजरात में हुए अधिवेशन और उसके बाद ही गुजरात में संगठन नवनिर्माण के लिए प्रस्तावित नेता विपक्ष राहुल गांधी जी के दौरे की सूचना से यह अंदाजा तो हमें था ही कि दो दिन डर से कुछ तो करेंगे।
ACB की टीम को देखते ही रिश्वत की रकम लेकर भागा भ्रष्ट RI, दूसरा पकड़ा गया रंगे हाथ…
दोनों का यही डर ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में भी दिखाई दिया है। पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार ने कुछ भी गलत नहीं किया है। देश के लिए अपनी संपत्ति दान में और अपने प्राण तक न्यौछावर कर देने वाले परिवार के विरुद्ध यह षडयंत्र घिनौना है।
Congress बघेल ने कहा- हम गांधी जी के अनुयायी हैं
अपने दूसरे पोस्ट में बघेल ने लिखा है कि केंद्रीय एजेंसियों के बल पर विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही मोदी सरकार के खिलाफ आज राजीव गांधी चौक रायपुर में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सम्मलित हुआ। मोदी सरकार चाहे जिनती कोशिश कर ले हम नहीं झुकेंगे। हम गांधी जी के अनुयायी हैं सत्य के पथ पर बढ़ते रहेंगे।