राज्य

Today’s Weather: बदलों ने रोका ठंड का रास्‍ता, जानिए.. दीपावली के दिन कैसा रहेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम

Today’s Weather: रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी हवा के चक्रवात की वजह से आ रही नम हवा ने पूरे प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर दिया है। राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बादल छाए हुई हैं। बादलों की वजह छत्‍तीसगढ़ से ठंड गायब हो गई है। ज्‍यादातर स्‍थानों का तापमान बढ़ रहा है।

उधर, बस्‍तर संभाग में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दीपावली के दिन राज्‍य के एक दो स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है।

 Today’s Chhattisgarh Weather Report: बस्‍तर संभाग में हो रही बारिश

बंगाल की खड़ी से आ रही नम हवा का सबसे ज्‍यादा असर बस्‍तर संभाग पर पड़ रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिणी आंध्रप्रदेश के पास सक्रिय है। इसी वजह से इसका बस्‍तर संभाग पर ज्‍यादा असर पड़ रहा है।

बुधवार को नारायणपुर के ओरछा में 4 सेमी बारिश हुई। कोहकामेटा में भी 4 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। बस्‍तर संभाग के ही लोहंडीगुड़ा में 3, कोंडगांव में 2 और बस्‍तर में 1 सेमी सहित संभाक के कुछ और स्‍थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।

Today’s Raipur Weather Report: दीपावली के दिन कैसा रहेगा मौसम

दीपावली के दिन भी छत्‍तीसगढ़ के ज्‍यादातर स्‍थानों पर बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान एक-दो स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है। रायपुर को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई विशेष संभावना नहीं है। तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं दिख रही है।

राज्‍य के प्रमुख स्‍थानों का तापमान

छत्‍तीसगढ़ में पेंड्रा रोड और अंबिकापुर में अच्‍छी ठंड पड़नी शुरू हो गई थी, लेकिन वहां भी पारा चढ़ने लगा है। दोनों स्‍थानों का अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से ऊपर चला गया है। बुधवार को पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्‍य से 3 और 4 डिग्री अधिक है।

अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.5 और न्‍यूनतम तापमान 19.8 रिकार्ड किया गया। दोनों तापमान सामान्‍य से 5 से 4 डिग्री अधिक है। रायपुर का अधिकत तापमान 32 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।

बिलासपुर का अधिकतम तापामन 32.6 और न्‍यूनतम 24.6 रिकार्ड किया गया। जगदलपुर का 32.3 और 22.4 डिग्री रहा। इसी तरह दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि न्‍यूनतम तापमान 22.4 रहा। राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33.5 और न्‍यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ि‍ये- बिना विधानसभा का सदस्‍य बन गए मुख्‍यमंत्री

छत्‍तीसगढ़ में दो ऐसे मुख्‍यमंत्री बने हुए हैं जिन्‍होंने जब मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली तब वे विधानसभा के सदस्‍य नहीं थे। राज्‍य के पहले और दूसरे मुख्‍यमंत्री उप चुनावों के जरिये विधानसभा पहुंचे थे। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ि‍ये- शांत छत्‍तीसगढ़ में बड़ा बवाल फटा सीएम का कुर्ता

छत्‍तीसगढ़ को शांत प्रदेश में माना जाता है,लेकिन इसी छत्‍तीसगढ़ में गुस्‍से में लोगों ने मुख्‍यमंत्री का कुर्ता फाड़ दिया था। इतना ही नहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय में ऐसा बवाल हुआ था कि वहां मौजूद बड़े नेताओं को जान बचाने के लिए छिपना पड़ा था। छत्‍तीगसढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के चयन से जुड़ी इस रोचक खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।  

Back to top button