October 19, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Today’s Weather: छत्‍तीगसढ़ में झलक दिखाकर उड़न छू हुई ठंड, बस्‍तर और सरगुजा में बारिश, जानिए..शनिवार को कैसा रहेगा मौसम     

1 min read
Today’s Weather: रायपुर में आज दोपहर-शाम तक हो सकती है बारिश, जानिए..कैसा रहेगा छत्तीागसढ़ का मौसम

Today’s Weather: रायपुर। छत्‍तीगसढ़ के बस्‍तर संभाग में बारिश की गतिविधियां लगातार बनी हुई है। शुक्रवार को संभाग के कई स्‍थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। बीजापुर जिला के गंगालूर में 4 सेमी बारिश हुई है। कुआकोंडा में 3, कटेकल्‍याण, भैरमगढ़, तोकापाल, सुकमा, दरभा और गीदम के साथ ही सरगुजा संभाग के रामानुजंग में 1 सेमी बारिश हुई। अंबिकापुर में सहित इन दोनों संभागों के कुछ और स्‍थानों पर भी बारिश दर्ज की गई है।

 Today’s Chhattisgarh Weather Report: मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट  

मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के एक- दो स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में कहीं- कहीं हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है।

बारिश की संभावना व्‍यक्‍त करने के पीछे मौसम विशेषज्ञों का तर्क है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर छत्‍तीसगढ़ के भी मौसम पर पड़ेगा।

Today’s Raipur Weather Report: रायपुर में आज भी बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर के मौसम को लेकर विभाग ने आज फिर बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर बाद रायपुर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी रायपुर में बौछारें पड़ने की संभावना जताई थी, लेकिन पूरे जिला में कहीं बारिश नहीं हुई है।  

छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख शहरों के तापमान की स्थिति

छत्‍तीसगढ़ में पारा अब भी चढ़ा हुआ है। राजधानी रायपुर का  तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर में रात में पारा 25 डिग्री तक चढ़ रहा है। शुक्रवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि न्‍यनतम तापमान 25.4 रहा।

पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 30.6 और न्‍यूनतम तापमान 20.6 दर्ज किया गया। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 32.1 रहा, जबकि न्‍यूनतम तापमान 21.5 दर्ज किया गया। इसी तरह जगदलपुर में 34.2 और 22.9 रिकार्ड किया गया।

दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.4 रहा, जबकि न्‍यूनतम तापमान 23.4 दर्ज किया गया। इसी तरह राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा और न्‍यूनतम तापमान 24.5 रिकार्ड किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .