November 2, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Today’s Weather: तीन दिन बाद होगी ठंड की वापसी, जानिए.. आज कैसा रहेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम

1 min read
Today’s Weather: रायपुर में आज दोपहर-शाम तक हो सकती है बारिश, जानिए..कैसा रहेगा छत्तीागसढ़ का मौसम

Today’s Weather: रायपुर। ठंड झलक दिखाकर छत्‍तीसगढ़ से गायब हो गया है। राज्‍य के अधिकांश हिस्‍सों में पारा चढ़ा हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बदलाव के लक्षण दिख रहे हैं। अगले तीन दिनों में ठंड वापसी करेगा।  

 Today’s Chhattisgarh Weather Report: बस्‍तर संभाग में बारिश, बाकी स्‍थानों पर शुष्‍क मौसम

मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार बस्‍तर संभाग के कई स्‍थानों पर बदली- बारिश का मौसम बना हुआ है। शुक्रवार को बीजापुर में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को रायपुर से लगे अभनपुर में करीब एक सेमी बारिश हुई है। आज भी बस्‍तर संभाग के एक- दो स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है। छत्‍तीसगढ़ के बाकी हिस्‍सों में मौसम आमतौर पर शुष्‍क रहने का अनुमान है।

Today’s Raipur Weather Report: दो दिन बाद बदलेगा मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट में छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मौसम में 2 दिन बाद से बदलाव नजर आएगा। अगले 2 दिनों तक बस्‍तर संभाग में बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान राज्‍य के बाकी स्‍थानों के न्‍यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके बाद 1 से 3 डिग्री तक की कमी आ सकती है। आज रायपुर का मौसम साफ रहने का अनुमान है।

छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख स्‍थानों का तापमान

छत्‍तीसगढ़ के सभी स्‍थानों का तापमान सामान्‍य से अधिक है। रायपुर (Raipur) का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि न्‍यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बिलासपुर का दिन का तापमान 34.2 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 32.8 रिकार्ड किया गया, जबकि न्‍यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.8 और न्‍यूनतम 14.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.6 रिकार्ड किया गया। जगदलपुर का न्‍यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.4 रिकार्ड किया गया, जबकि न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ि‍ए…और खत्‍म होगा छत्‍तीसगढ़ के इन नेताओं का राजनीतिक करियर

नेताओं के लिए दलबदल आम बात है, लेकिन छत्‍तीसगढ़ की जनता सियासत में गद्दारी बर्दास्‍त नहीं करती है। पढ़ि‍ए.. छत्‍तीसगढ़ के ऐसे 12 नेताओं की कहानी, जिनका राजनीतिक करियर दलबदल की के कारण खत्‍म हो गया। सत्‍ता पान के चक्‍कर में इन नेताओं ने दल बदला था, लेकिन उसके बाद इनमें से अधिकांश नेता दूसरी बार विधानसभा नहीं पहुंच पाए। विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ि‍ए… मुख्‍यमंत्री का फटा कुर्ता और जान बचाते नजर आए भाजपा के नेता

किसी प्रदेश में मुख्‍यमंत्री के साथ धक्‍का-मुक्‍की करके उनका कुर्ता फाड़ दिया जाए, यह कोई सामान्‍य घटना नहीं है। यह असमान्‍य घटना छत्‍तीसगढ़ में हुई है। इतना ही नहीं भाजपा कार्यालय में ऐसा उत्‍पात मचा कि पार्टी के नेताओं को जान बचाने के लिए छिपना पड़ा। क्‍या है यह पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .