November 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Today’s Weather: छत्‍तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाने लगी सर्द हवा, जानिए.. कैसे रहेगा आज का मौसम       

1 min read
Today’s Weather

Today’s Weather: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मौसम पर सर्दी की खुमारी छाने लगी है। शाम ढलते ही उत्‍तर से आ रही सर्द हवा अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाने लगी हैं। जैसे- जैसे रात गहरा रही है, ठंडी हवा का असर भी बढ़ता जा रहा। पहाड़ी और वनांचल क्षेत्रों लेकर शहर के आउटरों तक हल्‍की धुंध छाने लगी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का रुख इसी तरह बना रह सकता है।  

Today’s Chhattisgarh Weather Report: जानिए.. अलगे पांच दिनों तक कैसा रहेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम

राजधानी रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम के रुख में कोई विशेष बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। इन पांच दिनों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज्‍यादातर स्‍थानों पर आसमान आमतौर पर साफ रहने की संभावना जताई है।

Today’s Raipur Weather Report: जानिए.. ठंड की क्‍या रहेगी स्थिति

मौसम विज्ञानियों के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में नवंबर के दूसरे सप्‍ताह के बाद अच्‍छी ठंड पड़नी शुरू होती है। बीते कई सालों से राज्‍य में ठंड का यही ट्रेंड रहा है। इस वर्ष भी अक्‍टूबर के अंत में हल्‍की ठंड की शुरुआत हुई, लेकिन समुद्री तूफान के कारण फिर मौसम गर्म हो गया।

अब समुद्री तूफान दाना का असर खत्‍म होने के साथ ही उत्‍तर से ठंडी हवा आनी शुरू हुई। उत्‍तरी हवा की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो 15 नवंबर के बाद अच्‍छी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।

छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख स्‍थानों का तापमान

छत्‍तीगसढ़ के ज्‍यादातर स्‍थानों के तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है। हालांकि दिन का तापमान अब भी 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, लेकिन न्‍यूनतम तापमान में लगातार कमी आ रही है।

छत्‍तीसगढ़ के कई स्‍थानों पर न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से नीचे चला गया है। अंबिकापुर में का न्‍यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्‍य से 0.6 डिग्री कम है। पेंड्रा का न्‍यूनतम तापमान 15.6 रिकार्ड किया गया। इसी तरह दुर्ग का न्‍यूनतम तापमान भी सामान्‍य से 0.4 डिग्री नीचे 18.4 रिकार्ड किया गया है। इन शहरों का अधिकत तापमान क्रमश: 29.8, 30.1 और 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

विष्‍णु सरकार का अध्‍यादेश, निकाय  चुनाव में वोटरों पर पड़ेगा बड़ा असर

राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जब‍कि माना का अधिकतम तापमान 31 और न्‍यूनतम 19.9 रिकार्ड किया गया। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.4 और न्‍यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .