November 14, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Today’s Weather:  दिन गर्म-रातें सर्द, छत्‍तीसगढ़ में न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान में 10 से 15 डिग्री का अंतर, सबसे ज्‍यादा..

1 min read
Today’s Weather

Today’s Weather:  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में लोग अब भी अच्‍छी ठंड का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में अभी ठंड का दायरा देर शाम से अल सुबह तक सीमित है। पूरे राज्‍य में दिन की ठंड गायब है। ऐसा दिन और रात के तापमान में अंतर की वजह से हो रहा है।

Today’s Chhattisgarh Weather Report:  अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में बड़ अंतर..

छत्‍तीसगढ़ के अधिकांश हिस्‍सों में रात में ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है। ज्‍यादातर स्‍थानों का न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। ऐसे में रात में बाहर निकलने वालों को अच्‍छी ठंड महसूस हो रही है।

इसके विपरीत अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है। दिन में अच्‍छी धूप हो रही है। ऐसे में दिन में ठंड पूरी तरह गायब रह रही है। शहरी क्षेत्रों में दिन में गर्मी महसूस हो रही है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ठंड की शुरुआत में ऐसा होना सामान्‍य बात है। धीरे- धीरे रात का तापमान और कम होगा। इससे दिन में भी तापमान में कमी आनी शुरू हो जाएगी।

Today’s Chhattisgarh Weather Report:   दुर्ग के तापमान में बड़ा अंतर

छत्‍तीसगढ़ के ज्‍यादातर स्‍थानों के अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में बड़ा अंतर आ गया है। दुर्ग में दिन और रात के तापमान में सबसे ज्‍यादा 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर है। वहां रात का तापमान 18 डिग्री से नीचे और दिन में पारा 33 डिग्री है। जगदलपुर और बिलासपुर में यह अंतर 10 डिग्री सेल्सियस का है। इसके अतिरिक्‍त बाकी सभी स्‍थानों के तापमान में 12 डिग्री से ज्‍यादा का अंतर है।

शहरअधिकतमन्‍यूनतमअंतर
रायपुर32.519.612.9
माना32.318.413.9
बिलासपुर3120.110.9
पेंड्रारोड30.215.814.4
अंबिकापुर3016.213.8
जगदलपुर31.82110.8
दुर्ग33.217.915.3
राजनांदगांव3219.512.5

Today’s Raipur Weather Report:  आज मौसम शुष्‍क रहने का अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज छत्‍तीसगढ़ में मौसम आमतौर पर शुष्‍क रह सकता है। शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश के कुछ और स्‍थानों पर दिन में हल्‍के बादल छाए हुए थे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार यदि बादल इसी तरह छाए रहे तो दिन में तापमान और बढ़ सकता। इसका असर रात के मौसम पर भी पड़ेगा।  

यह भी पढ़ि‍ए- छत्‍तीसगढ़ में 12 साल बाद एनकाउंटर

छत्‍तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार को एनकाउंटर में एक कुख्‍यात अपराधी को मार गिराया है। पुलिस का दावा है कि पुलिस की गोली का शिकार हुआ आरोपी अमित जोश हिस्‍ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ 36 से ज्‍यादा मामले दर्ज है। भिलाई से लेकर दुर्ग तक वह गैंग चला रहा था। पुलिस करीब 4 महीने से उसकी तलाश में थी।

यह छत्‍तीसगढ़ राज्‍य निर्माण के बाद चौथा एनकाउंटर था। इससे पहले तीन एनकाउंटर हुए हैं। इनमें से दो दुर्ग पुलिस ने ही किए हैं। छत्‍तीसगढ़ पुलिस के एनकाउंटरों की पूरी स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .